उत्तर प्रदेश Featured

Ram Navami 2024: पांव पखारे...कराया भोजन... रामनवमी पर CM योगी ने किया कन्या पूजन

blog_image_661f9e7a67514

Ram Navami 2024, गोरखपुर: देशभर में बुधवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने बुधवार को रामनवमी के महापर्व पर विधि-विधान से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान मंदिर परिसर प्रभु श्रीराम के भजनों से गुंजायमान रहा।

Ram Navami 2024 : सीएम योगी ने किया कन्या पूजन

वहीं चैत्र नवरात्रि की नवमी पर सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में कन्या पूजन का अनुष्ठान किया। इस दौरान सीएम योगी ने अपने हाथों से कन्याओं के पैर धोये (पांव पखारे) फिर चुनरी ओढ़ाकर उनकी आरती उतारी। इसके बाद श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और फिर दक्षिणा देकर कन्याओं का आशीर्वाद लिया। 

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में परंपरा का पालन करते हुए बटुक पूजा भी की। इसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कन्या पूजन के दौरान मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। वहीं पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी मंदिर परिसर में स्थित राम दरबार पहुंचे। दोपहर 12 बजे उन्होंने पालने में विराजमान भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप की मूर्ति की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।

ये भी पढ़ेंः- Ram Navami 2024: रामलला का हुआ सूर्यतिलक.... अयोध्या में दिख रही अनोखी छटा

भगवान के श्रीविग्रह को तिलक लगाने और माला पहनाने के बाद आरती की गई। पूजा अनुष्ठान पूरा करने के बाद सीएम योगी ने बाल स्वरूप भगवान रामलला को पालने में झुलाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रभु श्री राम से जन कल्याण के लिए प्रार्थना की।

बेहद खास है इस बार की रामनवमी

गौरतलब है इस बार की रामनवमी बेहद खास है अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद रामलला की यह पहली रामनवमी है। इस दौरान मंत्रोच्चार के साथ रामलला का सूर्य अभिषेक हुआ। 500 साल के इतिहास में पहली बार श्री राम का सूर्य अभिषेक ।साथ ही रामलला की विशेष पूजा-अर्चना की गई। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)