Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर नवनिर्मित मन्दिर में श्रीरामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनमानस उल्लासित और आह्लादित है। सड़कें पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पटी हुई हैं। दूसरी ओर अयोध्या के सभी मंदिरों में रविवार की सुबह से श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ किया जा रहा है। कुछ परिवारों ने भी श्रीरामचरित मानस अथवा हनुमान चालीसा का पाठ आज से शुरू किया है। अधिकांश परिवारों ने हनुमान चालीसा का पाठ कल तक सुबह शाम करने का संकल्प लिया गया।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सृष्टि पुलकित
22 जनवरी 2024 को होने वाले श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सृष्टि पुलकित है। जनमानस भी हर्षित और विह्वल है। अयोध्या के भक्तिपथ और रामपथ पर श्रद्धालुओं की आस्था के दर्शन हो रहे हैं। रामधुन पर श्रद्धालुओं थिरक रहे पाँव इसकी गवाही दे रहे हैं।
रोम-रोम में बसे राम
इनके द्वारा बीच-बीच में किये जा रहे जयघोष से उस राम के दर्शन हो रहे हैं, जो सृष्टि के रोम-रोम में बसे हैं। इधर, मंदिरों से निकलकर अयोध्या के वातावरण में गुंजरित हो रहे श्रीरामचरित मानस की चौपाइयां व दोहे भी श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उल्लास की गवाही दे रहे हैं। लाउडस्पीकर से निकल रही आवाज की सुर में सुर मिलाकर सड़कों पर चल रहे भक्त और श्रद्धालु भी साथ दे रहे हैं।
इधर, विभिन्न स्थानों से नयाघाट स्थित लता चौक पहुंची युवा रामभक्तों की अलग-अलग टोलियों में भी काफी उत्साह है। ये लगातार थिरक रहे हैं और जयघोष कर रहे हैं। यहां सेल्फी लेने वालों की भी अच्छी संख्या देखी जा सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)