उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में तीन खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, करने जा रहे थे ये काम

Ram Mandir, लखनऊः अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है। इस बीच यूपी एटीएस ने शुक्रवार को अयोध्या में रैकी कर रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीनों आरोपी सीकर के रहने वाले हैं और खालिस्तानी समर्थक बताए जा रहे हैं। आरोपी कार में भगवान राम का झंडा लगाकर रैकी कर रहे थे। एटीएस की माने तो आरोपी अयोध्या में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू करवा रहा था रेकी

उधर सूचना मिलते ही राजस्थान की इंटेलिजेंस भी सक्रिय हो गई है। बता दें एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शंकर, अजीत कुमार, प्रदीप पूनिया के रुप में हुई जो सीकर के रहने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, शंकर लाल कनाडा में मौजूद खालिस्तानी समर्थक हरमिंदर उर्फ लांडा के संपर्क में था। हरमिंदर ने शंकर को बताया था कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या की रेकी करने को कहा था। इसके साथ ही अयोध्या का नक्शा भी भेजने का आदेश दिया गया। तीनों कनाडा में मौजूद हरमिंदर उर्फ लांडा के कहने पर अयोध्या पहुंचे थे। ये भी पढ़ें..Weather Update: दिल्ली-NCR पर ठंड-कोहरे का डबल अटैक, रेल-हवाई-सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित

जांच में जुटी एटीएस

बताया जा रहा है कि शंकर लाल राजस्थान का बदमाश है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। वह कनाडा में बैठे एक गैंगस्टर के संपर्क में था, जो खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ा है। अयोध्या में पकड़े जाने के तुरंत बाद सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक ऑडियो जारी कर आरोपियों का समर्थन किया था। अब यूपी एटीएस सिख फॉर जस्टिस से कनेक्शन की भी जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)