Ram Janmabhoomi:, गुरुग्राम: देश के अन्य राज्यों की तरह, अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के अभिषेक को लेकर हरियाणा भर के सभी शहरों और गांवों के लोग भगवान राम की भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। उत्साही रामभक्त अयोध्या से अक्षत लेकर घर-घर पहुंच रहे हैं। अक्षत मिलने के बाद हर परिवार मंदिर निर्माण को लेकर भावुक नजर आ रहा है। वे लोग खुद को बहुत भाग्यशाली मान रहे हैं, जिन्हें अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
कई गणमान्य को मिला आमंत्रण
हरियाणा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए दर्जनों साधु-संतों समेत करीब 186 गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। गुरुग्राम जिले से ही करीब 15 संतों के अलावा खेल, चिकित्सा, लेखन और अन्य क्षेत्रों की करीब 15 हस्तियों को भी अयोध्या का निमंत्रण मिला है।
हरियाणा प्रांत के धर्म आचार्य सह प्रमुख टीएम शर्मा ने बताया कि प्रकाशपुरी आश्रम के रविपुरी जी महाराज, पटौदी के आचार्य स्वामी धर्म देव, वाटिका कुंज भोंडसी के प्रेम गिरी, सोहना के मनोहर दास जी, गुफावाला मंदिर के आत्मचेतन गिरी महाराज, कासन के राघवेंद्र गिरि जी, मानेसर के रामेश्वर दास जी, बाबा धर्मदास जी, हेलीमंडी के सुशील गिरि जी, अखंड परमधाम के सत्यानंद गिरि जी, गुरुग्राम सेक्टर 43 से ईसा शिवानंद स्वामी, बोहड़ाकलां से आशा दीदी, बावड़ा से स्वामी अमरदास और कादीपुर से महंत सेवादास जी आदि को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समिति की ओर से अयोध्या समारोह में संतों को आमंत्रित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-अखिलेश ने किया प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण मिलने से इनकार, बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में गुरुग्राम से विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 15 प्रतिभाओं और विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया है। आमंत्रण कार्य में लगे विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के मुताबिक, पूरे हरियाणा से करीब 100 संतों समेत 186 लोगों को अयोध्या पहुंचने का निमंत्रण दिया गया है।
विहिप के जिला मंत्री एवं अभियान संयोजक यशवन्त शेखावत एवं अभियान सहसंयोजक संजीव सैनी ने बताया कि गुरूग्राम में 1000 टोलियों में 5000 कार्यकर्ता तीन लाख परिवारों तक अक्षत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। गुरुग्राम के 200 मंदिरों में एलईडी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)