Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRakhi Sawant ने किये आदिल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, बोलींः उनके...

Rakhi Sawant ने किये आदिल को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, बोलींः उनके नाम का इस्तेमाल किया..

मुंबईः एक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया सावंत का बीते दिनों निधन हो गया है। इस दुख को अभी राखी सावंत भूल भी नहीं सकी थीं कि अब उनकी शादी भी खतरे में पड़ गयी है। उनके जीवन की परेशानियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। गुरूवार को मीडिया के सामने आकर अपने पति आदिल खान के कई हैरान कर देने वाले राज खोले हैं। जिम के बाहर स्पाॅट की गयीं एक्ट्रेस राखी सावंत ने आदिल को लेकर चौंकाने वाली बातें कहीं। उन्होंने अपने पति के अफेयर के बारे में भी बताया। उन्होंने यह भी बताया कि आदिल उन्हें तलाक देना चाहते है।

उन्होंने कहा कि वह इस मामले में चुप नहीं बैठेगीं और अपने हक की लड़ाई भी लड़ेगीं। उन्होंने बताया कि आदिल उन्हें बातें घर पर रखने की बात कहते हैं। लेकिन वह फ्रिज में नहीं जाना चाहतीं हैं। साथ ही उन्होंने पति आदिल के अफेयर के बारे में कहा कि उन्होंने दूसरी लड़की के साथ शादी करने के लिए राखी को तलाक देने की धमकी भी दी। हालांकि उन्होंने आदिल की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि वह समय आने पर उसके नाम का खुलासा करेगीं। साथ ही उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगर आदिल उनके साथ लाॅयल नहीं हुआ तो वह अब किसी के भी साथ लाॅयल नहीं हो सकता। वहीं यहीं नहीं रूकीं उन्होंने कहा कि आदिल ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें..‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बदली रिलीज डेट, इस…

राखी सावंत ने गुजारिश करते हुए कहा कि वह नहीं चाहती कि कोई भी अब आदिल का इंटरव्यू लें। वह झूठ का पुतला है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए अल्लाह से भीख मांगेगीं। रोजे और उमरा भी करेगीं। बोलीं कि उन्होंने सच्चाई से निकाह कबूल किया था और अल्लाह उनकी फरियाद को जरूर सुनेंगे और आदिल उनके पास लौट आयेंगे।

(अन्य खबरों के लिएहमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें