Rajsthan Mining Mafia News: जहां एक तरफ प्रशासन अवैध खनन को लेकर सख्ती बरत रहा है वहीं, राजस्थान के बालोतरा जिले में खनन माफिया लगातार एक्टिव नजर आ रहै है। बता दें, पचपदरा पुलिस ने अवैध बजरी से भरे डंपर को जब्त कर दो ड्राइवर को गिरफ्तार किया साथ ही अवैध बजरी खनन, परिवहन तथा पुलिस व अन्य एजेंसियों की रेकी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
दो वाहन चालक गिरफ्तार
पचपदरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गांव बिठुजा में विक्रम सिंह कोलू और केसा मारवाड़ी उर्फ केशाराम लूनी नदी से अवैध खनन कर स्टॉक कर रखा है। वहां से चारों डंपरों में अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर कुडी से रेवाड़ा सड़क पर जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर तलाशी शुरु की और दो वाहनों को जब्त कर दो ड्राइवर को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ेंः-चीन से ज़मीन वापस लेंगे, अग्निवीरों को करेंगे पक्का, केजरीवाल ने दीं 10 गारंटी
बता दें, ग्रुप में माइनिंग विभाग के वाहनों की अलग-अलग जगह से लोकेशन शेयर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। विक्रम सिंह कोलू व केसा मारवाड़ी के खिलाफ पहले भी अवैध खनन के मामले दर्ज हैं।