Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिर जमेगा 'बरेली की बर्फी' वाला रंग ! राजकुमार राव और कृति...

फिर जमेगा ‘बरेली की बर्फी’ वाला रंग ! राजकुमार राव और कृति सेनन की नई फिल्म का पोस्टर हुआ जारी

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री कृति सेनन का एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।इस पोस्टर में राजकुमार राव और कृति सेनन एक साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर में नारंगी रंग की फुल बाजू की टी-शर्ट और डेनिम पहने राजकुमार राव गुस्से में ऊपर की तरफ देखते हुए कुछ इशारा भी कर रहे हैं। वहीं कृति चश्मा लगाए हुए कुछ परेशान सी सोचती हुई नजर आ रही हैं। पोस्टर में दोनों कलाकार बिल्कुल अलग लुक में लग रहे वहीं दोनों कलाकारों ने टैगलाइन अब हमारा हीरो क्या करेगा के साथ शेयर किया है। इसके साथ ही दोनों ने कैप्शन में हैशटैग हीरो क्या करेगा लगाया है।

ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ! शख्स ने 75 लड़कियों से रचाई शादी, 200 को बनाया कॉलगर्ल

एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगे दोनों

वहीं इस पोस्टर के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों एक बार फिर से बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। हालांकि दोनों कलाकारों ने अभी इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, दोनों निर्देशक अभिषेक बनर्जी की फिल्म में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे और यह पोस्टर उसी फिल्म से जारी किया गया है।

इस फिल्म में राजकुमार और कृति सैनन के अलावा अपारशक्ति खुराना, परेश रावल और रत्ना पाठक भी महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। राजकुमार राव और कृति सेनन इससे पहले फिल्म राब्ता, बरेली की बर्फी और स्त्री में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुके हैं। फैंस उन्हें एक बार फिर से साथ में पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन अब ये तो वक्त ही बताएगा कि यह पोस्टर दोनों की नई फिल्म का अनाउंसमेंट है या कुछ और।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें