Home छत्तीसगढ़ मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे...

मामूली बात पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे और पत्थर

राजगढ़ः जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्राहम्मणखेड़ा में शनिवार को मामूली बात पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर सौंधिया समाज के लोगों ने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए नट समाज के लोगों पर लाठी और पत्थर से हमला कर दिया, जिसमें परिवार के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं नट समाज ने भी पत्थर फैंक कर मारे। पुलिस ने रविवार को दोनों पक्ष के दस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

ये भी पढ़ें..Friendship Day: अपने मित्र के साथ फ्रेंडशिप डे पर इन खास जगहों पर घूमने का करें ट्रिप प्लान

थाना प्रभारी मुकेश गौड़ के अनुसार ग्राम ब्राहम्णखेड़ा निवासी सुनीताबाई (30) पत्नी बंटी नट ने बताया कि घर के सामने गड्डा खोदने की बात पर हुए विवाद में शनिवार शाम को गांव के कमल पुत्र श्रीलाल सौंधिया, उसका भाई धीरपसिंह, श्रीलाल पुत्र गोपीलाल सौंधिया, माधौसिंह पुत्र मदनलाल और कैलाश पुत्र गोपीलाल घर के सामने आकर जाति के बारे में गालियां देने लगे और विरोध करने पर उन्होंने एकराय होकर पत्थर व डंडों से मारपीट की, जिससे सुनीताबाई, बजेसिंह और बापूलाल नट गंभीर रुप से घायल हो गए।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 336, 307, 147, 148, 149, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं कमल पुत्र श्रीलाल सौंधिया ने बताया कि इसी बात को लेकर विजय पुत्र बापूलाल नट, बंटी पुत्र विजयसिंह, उसके भाई संदीप, पहलवानसिंह और सौरमबाई पत्नी विजयसिंह ने पत्थर फैंक कर मारे, जिससे परिवार के लोग घायल हो गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 336, 506, 323 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

Exit mobile version