Chattishgarh News : जल जीवन मिशन के तहत बस्तर जिले के बकावंड विकासखण्ड के ग्राम पंचायत गिरोला में सभी 84 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के द्वारा हर घर जल सुलभ हो रहा है। जिससे ग्रामीणों में काफी उत्साहित देखा जा रहा है।
सरपंच ने कही ये बात
वहीं, इस बारे में ग्राम पंचायत के सरपंच सतेन्द्र गागड़ा ने बताया कि, हमारे गांव के लोग हैंडपंप से पानी भरकर लाते थे, पहले पानी की बहुत किल्लत थी। वहीं अब सरकार की जल जीवन मिशन द्वारा हरेक घर को नल कनेक्शन देने के साथ ही टंकी के माध्यम से पानी आपूर्ति की जा रही है। जिससे ग्रामीणों का समय और श्रम दोनों की बचत हो रही है, सरकार की यह पहल सराहनीय है।
हेडमास्टर ने जताई खुशी
वहीं, उच्च प्राथमिक शाला के हेडमास्टर हरिबन्धु बघेल बताते हैं कि, जल हरेक प्राणी के लिए जरूरी है, और मानव के लिए तो यह नितांत आवश्यक है। जल जीवन मिशन से दोनों स्कूलों में नल कनेक्शन के द्वारा पानी की आपूर्ति से शौचालय को साफ-सुथरा रखने में मदद मिल रही है। वहीं मध्यान्ह भोजन बनाने तथा बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करवाने में काफी सहूलियत हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, ग्रामीणों को हर घर जल मिलने से काफी सुविधा हुई है इसे मद्देनजर रखते हुए ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Kolkata doctor rape-murder case: अंतिम संस्कार के लिए जिम्मेदार कौन, CBI जांच में जुटी
Chattishgarh News : स्कूल के बच्चों को समझाया सफाई का महत्व
इसी क्रम में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दोनों स्कूलों में बच्चों को जल संरक्षण के उपाय और सफाई के महत्व को समझाया गया। वहीं निबंध एवं चित्रकला स्पर्धा के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया, ताकि बच्चे अपने घर के सदस्यों को इस दिशा में अभिप्रेरित कर सकें। साथ ही ग्राम पंचायत की बैठक में ग्रामीणों को पानी बचाने तथा घर में स्वच्छता और गांव की साफ-सफाई के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अब ग्रामीण भी पानी के महत्व को समझ चुके हैं और जल संरक्षण की दिशा में सहभागी बन रहे हैं।