मुंबईः पारिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शन ने रविवार को फ्रेंडशिप डे के मौके पर आगामी फिल्म ‘ऊंचाई’ का टीजर पोस्टर जारी किया है। फिल्म के इस टीजर पोस्टर में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी को हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाया गया है जहां पीछे माउंट एवरेस्ट की खूबसूरती झलक रही है।
This friendship day, we bring you the first look of Uunchai! A film about an ode to friendship, like never before!
— Rajshri (@rajshri) August 7, 2022
Experience the magic of Uunchai at a theatre near you on 11.11.22 pic.twitter.com/Gh4dYubvrV
टीजर पोस्टर में सबसे ऊपर टैगलाइन में लिखा है- दोस्ती ही उनकी प्रेरणा थी। गौरतलब है कि फिल्म ‘ऊंचाई’ में बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा लीड रोल में होंगी। परिणीति के अलावा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा, नफीसा अली सोढी, नीना गुप्ता और सारिका भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें..Noida: महिला से अभद्रता करने वाला श्रीकांत त्यागी फरार, पुलिस ने…
बॉलीवुड के मंझे हुए सितारों से सजी फिल्म ऊंचाई एक पारिवारिक फिल्म होगी, जो दोस्ती के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी। राजश्री प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है। यह फिल्म आगामी 11 नवंबर को रिलीज होगी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…