Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डRajasthan: छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर...

Rajasthan: छेड़छाड़ व दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाली महिला गिरफ्तार

Rajasthan, जयपुर: वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला को गिरफ्तार किया है जो कार में सफर करने वाले लोगों से लिफ्ट लेकर उनसे पैसे ऐंठती थी और उन्हें छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। गिरफ्तार आरोपी महिला ने जयपुर शहर के विभिन्न थानों में छेड़छाड़ व बलात्कार के एक दर्जन से अधिक झूठे मामले दर्ज करवा रखे हैं। फिलहाल आरोपी महिला से पूछताछ की जा रही है।

लिफ्ट लेकर मांगती थी नंबर

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक शातिर महिला त्रिशा राठौर उर्फ ​​त्रिशा खान उर्फ ​​नुनहार उर्फ ​​नूनी उर्फ ​​शानू खान उर्फ ​​नूरी उर्फ ​​निशा खान उर्फ ​​नूना (35) निवासी जिला उज्जैन (मध्य प्रदेश) वर्तमान वैशाली नगर (चित्रकूट) को गिरफ्तार किया है जो कार में सफर करने वाले लोगों से लिफ्ट लेकर उनसे पैसे ऐंठती थी और उन्हें छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला सड़क पर सफर करने वाले लोगों को रोककर लिफ्ट देने के बहाने उनसे मीठी-मीठी बातें करती है और उनके मोबाइल नंबर ले लेती है।

बाद में वह इन लोगों को फोन करके मुकदमे की धमकी देकर पैसे मांगती है। वह इन लोगों को होटलों में बुलाती है और अपने साथ समय बिताने के लिए भी कहती है। जिससे लोग डरकर त्रिशा राठौड़ से फोन पर बात करने लगते हैं। इसका फायदा उठाकर त्रिशा राठौड़ झूठे मुकदमे दर्ज कराने का दबाव बनाकर पैसे ऐंठती है। युवती कई वर्षों से लगातार नाम बदलकर कई लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में झूठे मुकदमे दर्ज करा रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपित त्रिशा राठौड़ ने कई मामलों में लोगों पर दबाव बनाकर पैसे ऐंठ लिए हैं और वैशाली नगर व अन्य थानों में भी उसने लोगों को फोन करके और महिला गरिमा हेल्पलाइन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर लोगों को डराकर दबाव बनाकर पैसे ऐंठ लिए हैं।

कई लोगों को शिकार बना चुकी थी शातिर महिला

बुराड़ी (दिल्ली) में भी इस युवती ने महिला गरिमा हेल्पलाइन पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराकर और उस शिकायत के आधार पर दबाव बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ लिए हैं। युवती के अवैध पैसों के लेन-देन से जुड़े कई मामले सबूत के तौर पर सामने आए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर नगर आलोक गौतम ने बताया कि 22 अगस्त को एक युवक ने वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज कराया था कि 18 अगस्त को एक लड़की ने उससे लिफ्ट मांगी और कार में बैठने के बाद उस पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर पैसे मांगे। लड़की द्वारा बार-बार धमकाने के बाद पीड़ित ने उसे पैसे दे दिए। जिसके बाद लड़की मौके से चली गई। जिसके बाद आरोपी लड़की ने शाम को दोबारा युवक को फोन किया और कहा कि उसकी सोने की चेन कार में गिर गई है। बदले में वह एक लाख रुपए और मांगने लगी। जिस पर पीड़ित ने वैशाली नगर थाने पहुंचकर लड़की के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़ेंः-Bengal Bandh: कई जगहों पर हिंसा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और दागे आंसू गैस के गोले

थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि आरोपी त्रिशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी। पुलिस को पता था कि यह लड़की कार्रवाई के दौरान पुलिस पर दबाव बनाने में भी माहिर है। वह आत्महत्या की धमकी देने, पुलिस पर झूठे आरोप लगाने और पुलिस कार्रवाई के दौरान खुद के कपड़े उतारने में माहिर है। उसे पकड़ना पुलिस टीम के लिए चुनौती थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने युवती की तलाश शुरू कर दी। इस पर पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी युवती होटल रमाडा विद्याधर नगर में है, जिस पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर युवती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद युवती को रिमांड पर लिया गया है। आशंका है कि पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें