Rajasthan Weather Update : प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव हो गया है। बीते कई दिनों से चल रही सर्द हवा थमने से तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहने लगा है। बीती रात कई शहरों में फिर से पारा सामान्य से ज्यादा मापा गया। हालांकि, रात में अब भी मौसम सर्द रहने से गलन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने और पारे में बढ़ोतरी की आशंका जताई है।
अगले 4 दिनों तक होगी तापमान में बढ़ोतरी
ज्यादातर इलाकों में धूप की तपिश फिर से महसूस होने पर लोग दिन में गर्म कपड़ों से दूरी बनाने लगे हैं। पुरवाई हवा थमने के साथ ही दिन के पारे में हल्की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, रात में अब भी गलन जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक लगातार तापमान में बढ़त जारी रहेगी। रात के पारे में भी धीरे-धीरे उछाल देखने को मिलेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
इन जगहों के तापमान में गिरावट
बीती रात अजमेर में 11.8, भीलवाड़ा में 10.4, अलवर में 8.0, पिलानी में 9.3, सीकर में 9.5, कोटा में 10.7, चित्तौड़गढ़ में 10.2, डबोक में 10.6, धौलपुर में 10.0, अंता बारां में 10.1, डूंगरपुर में 12.6, सिरोही में 8.2, फतेहपुर में 8.0, करौली में 7.6, दौसा में 7.9, प्रतापगढ़ में 12.2, माउंटआबू में 6.2, बाड़मेर में 13.4, जैसलमेर में 14.2, जोधपुर में 12.0, फलोदी में 14.8, बीकानेर में 12.3, चूरू में 10.3, श्रीगंगानगर में 9.8, नागौर में 8.7, संगरिया में 6.5, जालोर में 8.7 और लूणकरणसर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
ये भी पढ़ेंः- Mahakumbh 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट पर प्रशासन ने कसा शिकंजा
Rajasthan Weather Update : मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 13 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा और दिन-रात के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। शहरों में दिन थोड़े गर्म होने लगेंगे, वहीं सुबह-शाम की सर्दी भी धीरे-धीरे कम होने लगेगी। अगले दो-तीन दिन में अधिकांश शहरों का न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है।