Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यमहाकुम्भ 2025Mahakumbh 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 'एक्स' अकाउंट पर प्रशासन...

Mahakumbh 2025 : भ्रामक पोस्ट फैलाने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट पर प्रशासन ने कसा शिकंजा

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाहें फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं की मॉनिटरिंग की जा रही है और दोषियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

बता दें, मॉनिटरिंग के दौरान यह पाया गया कि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर कुछ अकाउंट्स ने झारखंड के धनबाद में हुई एक पुरानी घटना के वीडियो को भ्रामक रूप से प्रयागराज महाकुंभ से जोड़कर प्रसारित किया। इन पोस्ट में यह झूठा दावा किया गया कि “महाकुंभ में अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश कर रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार की पुलिस बेरहमी से पीट रही है।”

भ्रामक पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा  

जब इस वीडियो की फैक्ट चेकिंग की गई, तो यह धनबाद, झारखंड का निकला, जहां 1 जनवरी 2025 को स्थानीय पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। महाकुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो का खंडन भी किया। प्रशासन ने इसे राज्य सरकार और पुलिस की छवि खराब करने तथा जनता में विद्वेष फैलाने का षड्यंत्र माना। इस मामले में 14 ‘एक्स’ अकाउंट को चिन्हित कर कोतवाली महाकुंभ मेला में अभियोग पंजीकृत किया गया और विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि, महाकुंभ से जुड़ी भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और आम जनता से अपील करती है कि, किसी भी भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें और आधिकारिक स्रोतों से ही जानकारी प्राप्त करें।

ये भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने की महाकुंभ जाने वालों के लिए की टोल टैक्स फ्री करने की मांग

Mahakumbh 2025 : भ्रामक पोस्ट करने वाले 14 ‘एक्स’ अकाउंट

1. संजय कल्याण (@sanjaykalyan_) 

2. किरण पट्टनायक (@kiran_patniak)

3. महफूज़ हसन (@MahfoozHasan16)

4. आर एन सोनू अंसारी (@RNSONUANSARI1)

5. बोलता बहुजन (@BoltaBahujan_)

6. जुबेर खान (@ZuberKh14482101)

7. शुभम कोरी (@D9cqyCj2Rd8zP3d)

8. सत्यपाल अरोड़ा (@JanAwaaz3)

9. नवीन मिश्रा (@NaveenM96466923)

10. घनश्याम कुमार (G.K. Bhartiya) (@gkbhartiya1992)

11. लोकशाही मैं गुलाम (@india141951)

12. धर्मेश सिंह (@dharmeshkumar37)

13. मोहम्मद जुबैर अख्तर (@zubairakhtar_)

14. आनंद कांबले (@AKamble72444) 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें