Featured राजस्थान क्राइम

Rajasthan: महिला को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में तीन और गिरफ्तार, महिला आयोग भी सख्त

rajasthan-woman-naked जयपुरः राजस्थान के प्रतापगढ़़ जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र (woman naked) कर घुमाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पति सहित अब तक सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस की माने तो भागने की कोशिश में आरोपी चोटिल भी हो गए हैं। गिरफ्तार सभी सातों आरोपियों को सिविल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा है।

महिला आयोग ने मामले का संज्ञान लिया

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग और राज्य महिला आयोग ने भी अवैध पार्टियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को निर्वस्त्र (woman naked) करने के मामले को संज्ञान लिया है। इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और आयोग के सामने रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष शर्मा रेखा ने पुलिस महानिदेशक से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहान रियाज घटना के कार्यभार को देखते हुए इंटरव्यू के लिए सामने आई हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस थाना धरियावद पर धारा, महिला अभद्र नियंत्रण अधिनियम और आईटी एक्ट में प्रमाण पत्र दर्ज करने के लिए आधार शुरू कर दिया गया है। मामले की जांच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एमएन, संभागीय आयुक्त धरियावद, आईजी बांसवार्ड रेंज एस परिमाला, आयुक्त इंद्रजीत यादव, एसपी अमित कुमार ने विभाग और टीम के साथ कार्यालय में निरीक्षण किया। 30वें बैच के लिए एसोसिएट का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके सभी संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित कान्हा, नाथू , वेणिया, एक बाल अपचारी को हिरासत में लेकर सात आरोपितों पिन्टू , खेतिया, मोती लाल, पुनिया, केसरा, सुरज को गिरफ्तार किया गया। ये भी पढ़ें..West Bengal: पुलिस हिरासत में युवक की मौत पर तनाव, आक्रेशित ग्रामीणों ने की जमकर तोड़फोड़

पांच सदस्यीय एसआईटी टीम गठित

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के पर्यवेक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसआईयूसीएडब्ल्यू प्रतापगढ़ ऋषिकेश मीणा, सीओ धरियावद धनफूल मीणा, सीओ मावली उदयपुर कैलाश कुंवर, एसएचओ धरियावद पेशावर खान और महिला कांस्टेबल साइबर थाना प्रतापगढ़ पूजा की पांच सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि आईजी बांसवाड़ा रेंज और एसपी प्रतापगढ़ के सुपरविजन में गठित एसआईटी घटना की समस्त पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट राज्य सरकार और पुलिस मुख्यालय को सौंपेगी तथा तकनीकी व वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन कर प्रकरण का समयबद्ध निस्तारण करेगी। डीजीपी मिश्रा ने बताया कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों के विरुद्ध भी विधि सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद चौतरफा घिरी गहलोत सरकार

दरअसल, इस घटना के मामले में गहलोत सरकार चौतरफा घिर गई है। बीजेपी के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने घटना की निंदा की है। अध्यक्ष रेखा शर्मा ने डीजीपी को दोषियों को गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए पांच दिन में घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। प्रतापगढ़ की घटना की जानकारी मिलते ही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज अपने सहयोगियों के साथ प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गईं। रियाज ने घटना की निंदा करते हुए उच्च अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि महिला के खिलाफ हुए अपराध को गंभीर मानते हुए आयोग ने दैनिक आधार पर मामले की निगरानी करने, महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। । गौरतलब है कि गुरुवार को प्रतापगढ़ जिले की धरियावद तहसील अंतर्गत एक गांव में एक विवाहिता के नग्न अवस्था में घूमने का मामला सामने आया था। शुक्रवार को इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। बताया जा रहा है कि महिला की शादी एक साल पहले हुई थी, उसके बाद महिला पड़ोसी के साथ कहीं चली गई। इससे नाराज होकर ससुराल वाले गांव पहुंचे और महिला को घर से निकालकर निर्वस्त्र कर दिया। इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)