spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानRajasthan: स्कूल में खेलते समय टैंक में गिरीं तीन छात्राएं, सभी की...

Rajasthan: स्कूल में खेलते समय टैंक में गिरीं तीन छात्राएं, सभी की मौत

Rajasthan: बिकानेर के नोखा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में दुखद घटना घटी, जहां खेलते समय तीन छात्राएं पानी की टंकी में गिर गईं। पास में खेल रहे बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना शिक्षकों को दी। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Rajasthan:  जर्जर पट्टियां टूटने से हुआ हादसा

यह हादसा नोखा क्षेत्र के देवनाडा (केड़ली गांव) स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार सुबह हुआ। खेल के दौरान प्रज्ञा (8) पुत्री रेखाराम जाट, भारती पुत्री ओमाराम जाट व रवीना पुत्री बागाराम स्कूल परिसर में स्थित पानी की टंकी के ऊपर चली गईं। अचानक टंकी की जर्जर पट्टियां टूट गईं और तीनों छात्राएं आठ फीट गहरी टंकी में गिर गईं, जिसमें करीब 15 फीट तक पानी भरा हुआ था।

कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तुरंत ट्रैक्टर बुलाकर मोटर की सहायता से टंकी से पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद तीन ग्रामीण सीढ़ी लगाकर टंकी से नीचे उतरे और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्राओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष ने 18 दिसंबर 2024 को खंड शिक्षा अधिकारी को जर्जर पानी की टंकी की स्थिति से अवगत कराया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि विद्यालय परिसर में बनी यह टंकी पांच इंच जमीन में धंस चुकी थी और कभी भी गिर सकती थी, जिससे गंभीर हादसा हो सकता था। इसके बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। यह टंकी करीब 23 साल पुरानी थी और ऊपर से केवल पट्टियों से ढकी हुई थी।

यह भी पढ़ेंः-Nanital News : फांसी के फंदे पर लटका मिला 21 वर्षीय युवक , जांच में जुटी पुलिस

हादसे की सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ और थानाधिकारी अमित स्वामी अस्पताल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना ने विद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों की लापरवाही को उजागर कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें