Home राजस्थान सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बस, चार की मौत, सांवलिया जी...

सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी बस, चार की मौत, सांवलिया जी के दर्शन करने जा रहे थे यात्री

Rajasthan-road-accident

Rajasthan road accident-प्रतापगढ़ः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के प्रतापगढ़ में सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकली बस गांव से कुछ ही दूरी पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई और 18 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा शनिवार सुबह 4:30 बजे प्रतापगढ़-बांसवाड़ा नेशनल हाईवे-56 पर कचोटियां गांव के पास हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। बस में 41 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुहागपुरा तहसील (प्रतापगढ़) के रहने वाले हैं। यात्री चित्तौड़गढ़ में शनि महाराज और सांवलिया जी के दर्शन के लिए निकले थे। सुहागपुरा से निकलते ही दो किलोमीटर दूर कचोटियां गांव में हादसा हो गया। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में राहगीरों ने घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। हालांकि तब तक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..Pitru Paksha 2023: सर्व पितृ अमावस्या पर तर्पण के साथ पितरों को दी गई विदाई, घाटों पर उमड़ी भीड़

जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में नाथूलाल (60), रूपलाल (45), हीरालाल (50), गोपाल (62) ये सभी सुहागपुरा थाना क्षेत्र के लांबा डाबरा निवासी हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर इंद्रजीत यादव और एसपी अमित कुमार जिला अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version