Home अन्य क्राइम Rajasthan News: प्रेमिका ने प्रेमी को बहाने से बुलाया घर, फिर घर...

Rajasthan News: प्रेमिका ने प्रेमी को बहाने से बुलाया घर, फिर घर वालों के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

girlfriend-was-beaten-to-death-by-her-family-members

Rajasthan, बाड़मेर: राजस्थान के कोशलू गांव में हुई एक युवक की हत्या का खुलासा बालोतरा पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस घटना से पर्दा उठाते हुए प्रेमिका और उसके माता-पिता समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने के बहाने रात को अपने घर बुलाया और अपने परिवार के 10-12 लोगों के साथ मिलकर पहले युवक को बंधक बनाया। फिर पूरी रात मारपीट की और पेशाब भी पिलाया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर बाकी साथियों की तलाश कर रही है।

परिजनों की पिटाई से हुई मौत

शुक्रवार शाम को प्रेमिका ने प्रेमी को फोन कर योजना के अनुसार रात को अपने घर बुलाया। युवक अपने गांव से बस द्वारा प्रेमिका से मिलने आया था। देर रात युवक घर में घुस गया। प्रेमिका व उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद परिजनों के 10-12 लोगों ने तार, लाठी व रॉड से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद सुबह युवक को सिणधरी अस्पताल में छोड़कर भाग गए। सिणधरी थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि कोशलू गांव में एक युवक के साथ मारपीट की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-दुस्साहस ! कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर की लूटपाट, तीन लोगों को किया लहूलुहान

जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंचे तो सूचना मिली कि मृतक का शव पिकअप गाड़ी में अस्पताल ले जाया गया है। इस पर थाने से टीम को अस्पताल भेजा गया। वहां से आरोपी मृतक का शव वहीं छोड़कर भाग गए थे। पुलिस टीम ने प्रेमिका जेठी (20), उसकी मां चुन्नी देवी (40), पिता चौथाराम (45) पुत्र रूपाराम, ताजाराम (32) पुत्र मेघाराम, खेराजराम (26) पुत्र रेखाराम, मानाराम (45) पुत्र हिम्मताराम सभी निवासी सदा झुंड को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। शनिवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट या खून-खराबे के कोई साक्ष्य नहीं मिले। पुलिस को हत्यारों का सुराग तब मिला, जब वारदात के बाद मृतक को अस्पताल में छोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई। एफएसएल टीम और एमओबी टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version