Wayanad Landslide, वायनाडः केरल के वायनाड जिले में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद आए सैलाब ने ऐसी तबाही मचाई कि सब कुछ बह गया। भूस्खलन में अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों जिंदगियां अभी भी मलबे दबी हुई हैं। भूस्खलन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। साथ ही वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी लगाए गए है। इस बीच, केरल सरकार ने इस दुर्घटना के बाद राज्य में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की कई टीमें जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, यह भूस्खलन वायनाड (Wayanad Landslide) के मेप्पाडी के पास हुआ है। मुंदक्कई, चूरलामल्ला, अट्टामाला और नूलपुझा में मकान, पुल, सड़कें और वाहन भी बह गए। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दमकलकर्मी और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में कई घरों और वाहनों को भी इस बाढ़ में फंसते हुए देखा जा सकता है।
इलाके में हर जगह पानी ही पानी है और तबाही साफ दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो में इस सैलाब की चपेट में कई मकान और गाड़ियां भी पानी तैरती देखी जा रही हैं। लैंडस्लाइड के बाद हालात बेहद खराब हैं। हर जगह कीचड़ भर गया है। साथ ही इलाके में हो रही भारी बारिश के कारण बचाव कार्य बाधित हो रहा है। बचाव अभियान के लिए सेना को भी तैनात किया गया है। सेना की चार टुकड़ियां बचाव स्थल पर पहुंच गई हैं, जिनमें 225 जवान शामिल हैं। सेना की टुकड़ियों में घायलों की मदद के लिए चिकित्साकर्मी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः-Jharkhand Train Accident: झारखंड में बड़ा ट्रेन हादसा ! चक्रधरपुर के पास कई डिब्बे पटरी से उतरे
Wayanad Landslide: 400 परिवार फंसे
स्थानीय लोग और पेशेवर बचाव ऑपरेटरों की एक टीम इलाके में लोगों का पता लगाने में लगी हुई है, जिसे दो हिस्सों में विभाजित किया गया है और करीब 400 परिवारों को अलग-थलग कर दिया गया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की फेसबुक पोस्ट के अनुसार, कन्नूर डिफेंस सिक्योरिटी कोर की दो टीमों को भी बचाव प्रयासों में सहायता के लिए वायनाड जाने का निर्देश दिया गया है। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है।
Wayanad Landslide: हेल्पलाइन नंबर जारी
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि प्रभावित इलाके में दमकल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें तैनात कर दी गई हैं। एनडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम वायनाड जा रही है। वायनाड के सीएमओ के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कंट्रोल रूम खोल दिया है। आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9656938689 और 8086010833 जारी किए गए हैं।