Home अन्य क्राइम दुस्साहस ! कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर की लूटपाट, तीन लोगों...

दुस्साहस ! कपड़ा व्यापारी के घर में घुसकर की लूटपाट, तीन लोगों को किया लहूलुहान

sugauli-bihar-robbery-in-house-cloth-merchant

bihar, पूर्वी चंपारणः जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक कपड़ा व्यवसायी के घर डकैतों ने उत्पात मचाया। करीब 10 डकैतों ने घर में घुसकर लूटपाट की। उन्होंने तीन लोगों को चाकू घोंपकर घायल भी कर दिया। हालांकि, एक डकैत को परिजनों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना सुगौली के सरगम ​​सिनेमा रोड स्थित रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी ओम प्रकाश बरनवाल के घर में हुई।

एक बदमाश को घरवालों ने पकड़ा

पीड़ित व्यवसायी के परिजनों ने बताया कि रात दो बजे करीब 10 डकैत बांस के सहारे घर में घुस आए। विरोध करने पर डकैतों ने व्यवसायी, उनकी पत्नी और एक बेटे को एक-एक कर चाकू घोंप कर घायल कर दिया। इसी बीच बगल के कमरे में सो रही बेटियों ने आवाज सुनी। उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। लोग घर पहुंचे तो खुद को फंसता देख डकैत भागने लगे। इस दौरान ओमप्रकाश वर्णवाल नींद से जाग गया। ओमप्रकाश जब अपनी पत्नी को बचाने गया तो बदमाशों ने उसे भी चाकू मार दिया। माता-पिता को बचाने आए लखन वर्णवाल को भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। घायल होने के बावजूद लखन ने एक बदमाश को पकड़ लिया और शोर मचा दिया, जिसके बाद बदमाश भाग निकले। घटना में घायल व्यवसायी के पुत्र की हालत गंभीर है, जबकि व्यवसायी दंपती खतरे से बाहर हैं।

बदमाश से पूछताछ में जुटी पुलिस

सुगौली थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भेजा। फिलहाल गिरफ्तार डकैत से पूछताछ के बाद अन्य फरार डकैतों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। परिजनों द्वारा पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार बदमाश पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बरपुरवा गांव निवासी अकबर अली का पुत्र शाहिद आलम है। उससे पूछताछ की जा रही है तथा उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version