Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशभीलवाड़ा में ट्रक व कार की भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत,...

भीलवाड़ा में ट्रक व कार की भीषण भिड़ंत, चार लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुःख

भीलवाड़ाः राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार मध्यरात्रि में ट्रक व कार में जोरदार भिड़ंत हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। मृतक रेलमगरा के निवासी हैं। यह हादसा रायला पुलिस थाना क्षेत्र के बेरा के निकट हुआ। हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे उड़ गए वही कार में सवार एक महिला और तीन पुरुष की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में जांच में जुट गई।

ये भी पढ़ें..फिल्म ‘गहराइयां’ के पोस्टर में दिख रही दीपिका और सिद्धांत के रोमांस की गहराई

मृतकों में प्रताप पुत्र सूरजमल गाडरी उम्र 60 वर्ष, सोहनी पत्नी प्रताप गाडरी उम्र 58 वर्ष, देबी लाल पुत्र प्रताप गाडरी उम्र 28 वर्ष निवासी अमरपुरा व देबीलाल पुत्र अमरा गाडरी उम्र 65 वर्ष निवासी राजपुरा, दरीबा तहसील रेलमगरा शामिल हैं जो देर रात जयपुर से अपने घर रेलमगरा जा रहे थे। रायला थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा की ओर से जा रहे ट्रक के सामने अजमेर की ओर से आ रही कार डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक में जा घुसी।

जिसमें कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। कार में चार लोग सवार थे जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। नेशनल हाइवे 79 पर हादसा होने पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे कर लगे जाम को खुलवाया पुलिस ने कार में फंसे शव को बाहर निकलवाने के लिए क्रेन की सहायता से चारों शव को बाहर निकालकर रायला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया।

सीएम गहलोत ने जताया दुख

उधर हादसे की जानकारी मिलते ही सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भीलवाड़ा के रायला क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें