Featured राजस्थान राजनीति

पंजाब के बाद अब राजस्थान में सियासी घमासान, सीएम गहलोत के OSD ने दिया इस्तीफा

ashok-gahlot

जयपुर: पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी घमासान अभी खत्म भी नहीं हो हुआ था कि राजस्थान कांग्रेस के अंदर चल रही नाराजगी भी बाहर आती दिखाई दे रही है। इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने शनिवार देर रात अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौका दिया है। लोकेश शर्मा ने अपने इस्तीफे का कारण उनके ट्वीट के राजनीतिक रंग में प्रचारित होने से आहत होना बताया है।

ये भी पढ़ें..पालतू कुत्ते के लिए बुक कर ली एयर इंडिया बिजनेस क्लास की सारी सीटें, चुकाए इतने लाख रुपये

लोकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेजे अपने पत्र में लिखा कि आदरणीय मुख्यमंत्री जी राजस्थान, आज दिन में मेरे द्वारा किये गए द्वीट को राजनीतिक रंग देते हुए गलत अर्थ निकालकर पंजाब के घटनाक्रम से जोड़ा जा रहा है। निवेदन है कि वर्ष 2010 से मैं ट्विटर पर सक्रिय हूं और मैंने आज तक पार्टी लाइन से अलग कांग्रेस के किसी भी छोटे से लेकर बड़े नेता के संबंध में और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को लेकर कभी कोई ऐसे शब्द नहीं लिखे हैं, जिन्हें गलत कहा जा सके। आपके द्वारा OSD की जिम्मेदारी देने के बाद से मेरी सीमाओं और मर्यादाओं का ध्यान रखते हुए कभी कोई राजनीतिक ट्वीट नहीं किया।

मेरी मंशा, मेरे शब्द किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं

उन्होंने लिखा मैंने हमेशा राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की बात, सरकार के फैसले, जनकल्याणकारी योजनाओं और सरकार की सकारात्मक मंशा को ही आगे बढ़ाने का प्रयास किया। सरकार के कार्यकलाप और सरकार के साथ मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने वाले लोगों को तथ्यों के साथ जवाब देकर उनके द्वारा फैलाए जाने वाले भ्रामक प्रचार को रोकने का प्रयास किया। मैं लगभग रोजाना ही द्वीट करता रहता हूं।

मेरे आज के ट्वीट से किसी भी रूप में पार्टी, सरकार और आलाकमान की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं करबद्ध रूप से क्षमा चाहता हूं। मेरी मंशा, मेरे शब्द और मेरी भावना किसी को भी किसी रूप में ठेस पहुंचाने वाली नहीं थी और न कभी होगी। माननीय, फिर भी अगर आपको लगता है मेरे द्वारा जान-बूझकर कोई गलती की गयी है तो मैं आपके विशेषाधिकारी पद से इस्तीफा भेज रहा हूं। निर्णय आपको करना है।

ओएसडी लोकेश शर्मा ने किया था ये ट्वीट

https://twitter.com/_lokeshsharma/status/1439140361465581570?s=20

दरअसल पंजाब में हुए राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा था कि "मजबूत को मजबूर, मामूली को मगरूर किया जाए…बाड़ ही खेत को खाए तो फसल को कौन बचाए ! लोकेश शर्मा के इस ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा रही और इसका अलग-अलग तरह से मतलब निकाला गया। इसके बाद लोकेश शर्मा ने शनिवार देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)