Home अन्य बजट की सौगात देने के बाद बोले सीएम शर्मा, जिसका शिलान्यास होगा...

बजट की सौगात देने के बाद बोले सीएम शर्मा, जिसका शिलान्यास होगा उसका उद्घाटन भी हम करेंगे

many-schemes-in-the-budget

जयपुरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के पहले ही Budget में हर विधानसभा क्षेत्र में हर वर्ग को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ चुनावी घोषणाएं ही नहीं करेंगे बल्कि योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित भी करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिन कार्यों का हम शिलान्यास करेंगे, उनका उद्घाटन भी हमारी सरकार करेगी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर लालसोट विधानसभा क्षेत्र के निवासियों की आभार सभा को संबोधित कर रहे थे।

हर जरूरतमंद को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वर्ष 2024-25 का पुनरीक्षित बजट प्रत्येक क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि विकास का रोडमैप तैयार हो और विकसित राजस्थान का संकल्प पूरा हो सके। हम 8 करोड़ लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय की अवधारणा पर चलते हुए अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लिए योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है। उन्होंने कहा कि सभी को जरूरतमंदों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद कर अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र एवं बजट की प्रत्येक घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि संशोधित बजट 2024-25, लेखानुदान एवं बजट उत्तर में लालसोट विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं एवं प्रावधान किए गए हैं।

कई परियोजनाओं का किया जिक्र

इसके तहत 5.10 करोड़ रुपए की लागत से लालसोट से खटवा तक सड़क निर्माण नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण, 5.49 करोड़ रुपए की लागत से एनएच 148 डूंगरपुर मोड से हरिपुरा होते हुए डोब तक नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही लालसोट में श्यामपुरा-दौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा, राहुवास-दौसा में नया उपखंड कार्यालय खोला जाएगा, लालसोट-दौसा की नगर पालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालसोट-दौसा में एनीकट का निर्माण, मरम्मत एवं नवीनीकरण, रामगढ़ पचवारा-दौसा में कृषि मंडी की स्थापना की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-Policy commission meeting में शामिल हो सकती हैं ममता, जानें क्या है प्लान?

इसके साथ ही 6 करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से नांगल मोड़, देवली रोड (लालसोट बाईपास) का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण कार्य करवाया जाएगा तथा कन्या महाविद्यालय, लालसोट को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत किया जाएगा। लालसोट विधायक रामबिलास ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस बजट में दौसा जिले एवं लालसोट के लिए सौगातों की बरसात की है। इसके लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version