राजस्थान

Rajasthan: खाटूश्यामजी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की अनियंत्रित कार पलटी, दो की मौत, 4 घायल

car-accident-rajasthan दौसाः उत्तर प्रदेश के इटावा से खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार (car accident) शनिवार रात जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे 21 पर सदर थाना इलाके में कालाखोह गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। सदर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि हाईवे पर कार पलटने की सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। जबकि राधा (18) पुत्री ओमप्रकाश निवासी इटावा, वैभव (35), भगवती (60) व वृस्नी (30), काव्या (14) और यश (5) निवासी भिंड मध्य प्रदेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इटावा निवासी राधा (18) और भगवती (60) को मृत घोषित कर दिया। ये भी पढ़ें..उज्जैन: काल भैरव मंदिर पार्किंग क्षेत्र से अतिक्रमण कर बनाई गई सभी टिन शेड की दुकानें हटाई जाएंगी

खाटूश्मामजी दर्शन के लिए जा रहे थे कार सवार

वहीं एमपी के भिंड निवासी यश और काव्या को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है। कार में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। कालाखोह होटल के पास ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

एक झपकी ने की दो जिंदगियां

वहीं सदर थाने के एएसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि कार में सवार सभी लोग खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे थे। कालाखोह होटल के पास ड्राइवर को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी लोग रिश्तेदार बताये जा रहे हैं। उधर हादसे की जानकारी होते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)