बाड़मेरः राजस्थान के बाड़मेर जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसें (road accident) में तीन भाईयों की मौत हो गई। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के मीठड़ा-बाड़मेर मार्ग पर मंगलवार तेज रफ्तार लग्जरी कार पलटने से हुआ। हादसा इतना भीषण था कि तीन चचेरे-ममेरे भाईयों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। हादसे (road accident) के दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
ये भी पढ़ें..अमेज़न 26 अप्रैल को ऑनलाइन बुकस्टोर ‘बुक डिपॉजिटरी’ को करेगा बंद
पुलिस ने बताया कि शुरुआत जांच में सामने आया कि तीनों ही बाड़मेर शहर से काम निपटाकर गांव लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में अचानक गाड़ी टायर फटने से बेकाबू हो गई। जो तीन बार पलटी खा गई। सदर थानाधिकारी किशन सिंह ने बताया कि थाना इलाके में स्थित मीठड़ा रोड पर मंगलवार देर रात लग्जरी कार पलट गई। तेज रफ्तार होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा।
हादसे में श्याम सिंह (23) पुत्र वैरीसाल सिंह, खंगार सिंह (24) पुत्र कानसिंह, प्रेम सिंह (23) पुत्र उम्मेद सिंह सभी निवासी मित्रा गांव की दुर्घटना में मौत हो गयी। मृतक प्रेम सिंह और श्याम सिंह चचेरे भाई थे। वहीं, दोनों मृतक खंगार सिंह के चचेरे भाई भी थे। तीनों की अभी शादी नहीं हुई थी। हालांकि खंगार सिंह की 22 मई को शादी होनी थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)