राजस्थान क्राइम

Rajasthan: सीकर में बैंक खुलते ही 24 लाख की लूट, बादमाश ने अकेले दिया वारदात को अंजाम

Yes Bank सीकरः राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव स्थित यश बैंक (Yes-Bank ) की शाखा से गुरुवार को बदमाश 24 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। सुबह करीब 11:30 बजे एक नकाबपोश बदमाश बैंक में आया और मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल रखकर कैश रूम में ले गया और 24 लाख रुपये लूटकर बैंक का मेन गेट बाहर से बंद कर भाग गया। करीब दो मिनट के भीतर हुई वारदात के दौरान बैंक में एक भी ग्राहक नहीं था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने शेखावाटी के सभी जिलों एवं जयपुर में कड़ी नाकाबंदी कराई है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश लुटेरे की पहचान तथा उसके फरार होने के रास्तों की जांच की जा रही है। वारदात की जानकारी होते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और यश बैंक शाखा में कार्यरत चार अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की। ये भी पढ़ें..अमानवीय! पुलिस स्टेशन में शिकायत करने आई महिला को पुलिसकर्मी ने मार थप्पड़ पुलिस के अनुसार बैंक (Yes-Bank ) के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा कर कहा कि बीबी बच्चे प्यारे हैं तो कैश रूम को खोलो। बदमाश ने बैग दिखाकर बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि बदमाश अकेला ही आया था तथा मुंह पर नकाब लगा रखा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)