Home उत्तर प्रदेश राज बब्बर को दो साल की सजा, 26 साल पहले दर्ज हुआ...

राज बब्बर को दो साल की सजा, 26 साल पहले दर्ज हुआ था मुकदमा

लखनऊ : लखनऊ की एक सांसद/विधायक अदालत ने 1996 से जुड़े एक मामले में पूर्व सांसद राज बब्बर (Raj Babbar) को दो साल जेल की सजा सुनाई है। अदालत ने अभिनेता से नेता बने बब्बर (Raj Babbar) पर 8,500 रुपये का जुर्माना भी लगाया है। सजा की घोषणा के समय पूर्व सांसद अदालत में मौजूद थे।

ये भी पढ़ें..एक दशक के भीतर भारत ने पड़ोसी देशों के खिलाफ बढ़ाई…

कांग्रेस नेता को सरकारी कर्तव्यों में दखल देने और शारीरिक हमले का दोषी पाया गया है। बब्बर को 1996 के लोकसभा चुनाव के दौरान एक सरकारी अधिकारी के साथ बदतमीजी करने का दोषी पाया गया। बब्बर तब समाजवादी पार्टी में थे और लखनऊ से चुनाव लड़ रहे थे।

यह था पूरा मामला –

रिपोट्स की मानें तो राज बब्बर (Raj Babbar) ने 2 मई 1996 में बूथ में घुसकर एक मतदान अधिकारी की पिटाई कर दी थी और सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाई। मतदान अधिकारी ने वजीरगंज में मुकदमा दर्ज करवाया था। कहा जा रहा है कि वे अदालत के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version