Home उत्तर प्रदेश आधुनिक जैविक खेती के लिए हुआ गोष्ठी का आयोजन, रखे गए ये...

आधुनिक जैविक खेती के लिए हुआ गोष्ठी का आयोजन, रखे गए ये विचार

झांसीः ग्रासलैंड में जैविक खेती पर कृषि वैज्ञानिकों व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी ने डॉ. अनिल गुप्ता डायरेक्टर एजुकेशन रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय विश्वविद्यालय डॉ. गौरव शर्मा विभागीय अध्यक्ष उद्यानिकी डॉ. वीके गुप्ता तकनीकी अधिकारी भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान डॉ. पीयूष बबेले रामानुजन फेलो डॉ. संदीप सरावगी, डॉक्टर विजय पहारिया में एक विचार विमर्श गोष्ठी रखी गई।

जिसमें आधुनिक जैविक खेती पर विचार-विमर्श किया गया। जिससे देश और अपने क्षेत्र में जैविक खेती करके स्वदेशी प्रोडक्ट के साथ-साथ किसानों के लिए हितकारी योजनाओं के लाभ पर विचार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को धरातल पर लाने व उनका सही तरीके से जन-जन तक पहुंचाने और उसका लाभ हर गरीब तबके तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ेंः-Covid-19: लापरवाही पड़ी भारी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की…

इसमें वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम के लिए 100 एकड़ जमीन पर इसकी स्थापना करना और उसमें भी जैविक खेती करके एवं गायों के लिए उनके रहने और उनके भरण-पोषण के साथ-साथ आम जनमानस के लिए उसकी जैविक की खाद्य पदार्थ पहुंचाने पर विशेष बल दिया गया। जिससे हमारा खेत हमारा देश स्वस्थ सुंदर और स्वदेशी बने इस मिशन को सफल बनाने के लिए शीघ्र ही अमल में लाया जाएगा। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.संदीप सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां भी मेरी जरूरत पड़े तन मन धन से निस्वार्थ भाव से समर्पित रहूंगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version