Home छत्तीसगढ़ Covid-19: लापरवाही पड़ी भारी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की गई...

Covid-19: लापरवाही पड़ी भारी, होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज की गई जान

corona

रायगढ़ : जिले में धीरे-धीरे दस्तक दे रहे कोरोना (corona) के कहर से शहर के लक्ष्मीपुर निवासी एक शख्स की बुधवार को मौत हो गई है। हालांकि, गुरुवार को चार नए मरीजों की पहचान होने के साथ छह पेशेंट स्वस्थ भी हुए। बावजूद इसके कोविड की मार से 13 लोग ग्रस्त हैं। कोरोना वायरस (corona) से संक्रमित 50 साल के एक पुरुष की बुधवार को जिंदगी खत्म हो गई। जानकारी के अनुसार, यह शख्स अन्य लोगों की तरह बगैर मास्क लगाए भीड़भाड़ वाली जगहों में बेखौफ आना-जाना करता था। शुरुआत में इसे सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत हुई। दवा लेने के बाद भी स्वास्थ्य में आशानुरूप सुधार नहीं होने पर उसने कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजीटिव निकला।

ये भी पढ़ें..ब्रिटेन के पीएम बोरिस जाॅनसन देंगे इस्तीफा, मंत्रियों के बगावत के…

गृह एकांतवास में रहते हुए उसने खुद को कमरे में कैद कर लिया। यही नहीं, कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार उसने इमानदारी से पालन भी करने की कोशिशें भी की। बावजूद इसके कोरोना (corona) के आगे जीवन हार गया और आखिरकार मृत्यु उसे अपने साथ ले गई लंबी चुप्पी के बाद कोरोना (corona) के नए तेवर से जिला मुख्यालय के एक व्यक्ति की अकाल मौत ने स्वास्थ्य महकमे में खलबली मचा दी है। बताया जाता है कि गुरुवार को कई लोगों ने कोरोना (corona) जांच कराई। नतीजा जब सामने आया तो चार लोग कोविड पॉजीटिव पाए गए। राहत भरी बात यह भी है कि गृह एकांतवास में रहते हुए छह कोरोना मरीज आज रिकवर भी हुए। फिर भी मौजूद हालात में 13 ऐसे लोग हैं जो कोरोना मरीज के रूप में होम आइसोलेट होकर बेहद सावधानी से अपना उपचार करा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ . एसएन केशरी ने रायगढ़ के लक्ष्मीपुर निवासी शख्स की कोरोना (corona) से मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल में वह दाखिल था और सघन इलाज के दौरान 6 जुलाई को उसकी मौत हो गई। डॉ. केशरी ने अपील की है कि कोरोना को हल्के में न लें। इसका तांडव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। अलबत्ता, इसकी चपेट में आने से बचने के लिए जागरुकता बेहद जरूरी है। सर्दी-खांसी या बुखार आने पर कोविड टेस्ट जरूर कराएं। मास्क को फिर से दिनचर्या में शामिल करें और हो सके तो भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें। साथ ही वैक्सीन जरूर लगवाएं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version