भोपालः केन्द्र सरकार की भारतीय सेनाओं में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आलोचना की है। उन्होंने इस योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसी ‘टेंपरेरी अप्रोच’ से देश की सीमाओं की रक्षा कैसे होगी। ये अग्निपथ है या अग्निकुंड।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि देश की सुरक्षा शासन का पहला दायित्व है और इसमें सेना की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण और अग्रणी है। देश की सेवा और सुरक्षा के लिए भारत की सेना में भर्ती की पिछले 70 साल की व्यवस्था है। यह योजना बेरोजगार युवाओं से धोखा है और देश के गौरव हमारे सैनिकों की सेवा और जज़्बे का मूल्यांकन कम करने का प्रयास है। उससे भी महत्वपूर्ण, हमारे देश की रक्षा के लिए “शॉर्ट टर्म” सोच और योजना? अब क्या ऐसी “टेंपरेरी अप्रोच” से भारत भूमि की रक्षा होगी और ऐसे भारत माता के सम्मान की सुरक्षा होगी? असली राष्ट्रभक्ति सामने आ रही है? यह अग्निपथ है या अग्निकुंड?
यह भी पढ़ेंः-बी प्राक के दूसरे बच्चे का जन्म के बाद निधन, सोशल…
उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ की घोषणा की है। इस योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा। मोदी सरकार की इस योजना पर विपक्षी दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…