Saturday, December 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Raipur: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 500 वर्ष पुराने भगवान बालाजी...

Raipur: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 500 वर्ष पुराने भगवान बालाजी का होगा स्वर्ण श्रृंगार

रायपुर (Raipur): अयोध्या धाम में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजधानी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हर इलाके में जुलूस निकाले जा रहे हैं और अयोध्या कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भजन मंडलियां सुंदरकांड पाठ के साथ भजन गायन भी प्रस्तुत करने वाली हैं।

जिला प्रशासन द्वारा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन दूधाधारी मठ, माथापारा में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल होंगे और अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी करेंगे। साथ ही महंत रामसुंदर दास की भी गरिमामय उपस्थिति रहेगी। इस मौके पर मानस मंडलियां मानस गीत गाएंगी और उनका सम्मान भी किया जाएगा। उस दिन शहर के विभिन्न तालाबों की सफाई कर जनभागीदारी से दीपदान किया जायेगा। इसके अलावा मंदिरों में भी जनभागीदारी से दीपोत्सव मनाया जाएगा।

ये भी पढ़ें: राम-सीता व लक्ष्मण को मिला आमंत्रण, जानें आजकल कहां हैं ‘Ramayan’ के बाकी पात्र

करीब 500 साल पुराने दूधाधारी मठ में भगवान बालाजी का विशेष स्वर्ण शृंगार किया जाएगा, साथ ही रामनवमी जैसा त्योहार भी मनाया जाएगा। यह स्वर्ण श्रृंगार खास मौकों पर किया जाता है। फिलहाल राजधानी में उत्साह का माहौल है। मंदिरों में विशेष सफाई अभियान भी चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस कार्यक्रम को लेकर युवा भी उत्साहित हैं। कुछ संगठन 21 जनवरी को ही मरीन ड्राइव से राम मंदिर तक जुलूस भी निकाल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें