Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश...

Weather Update: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश ,ऑरेंज अलर्ट जारी 

Weather Update: छत्तीसगढ़ में सोमवार यानी 18 मार्च से रायपुर, बिलासपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज  हवाओं के साथ बारिश हुई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें, सुबह से ही रायपुर समेत कई जिलो में घने बादल छाए और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने 15 मार्च को ही पांच दिन का अलर्ट जारी कर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और अंधड़ के साथ ओले गिराने की विभाग ने चेतावनी दी थी। साथ ही मौसम विभाग ने 15 मार्च को ही पांच दिनों का अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि, प्रदेश के कई इलाकों तेज आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश होगी।

प्रदेश के कई इलाकों में बदला मौसम का मिजाज 

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में बलौदाबाजार ,जांजगीर-चांपा,महासमुंद ,रायपुर और बेमेतरा और रायगढ़ जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बिजली और ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज अचानक से बदला है। राजधानी रायपुर में मंगलवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। अचानक से हुई बेमौसम बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह से काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के अचानक करवट लेने से तापमान में गिरावट भी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बुद्ध की प्रतिमा का प्रस्ताव कहीं भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने ओलावृष्टि को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नमी होने की वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 16 मार्च से प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। प्रदेश में 20 से 21 मार्च तक इसी तरह के मौसम में बदलाव रहने की संभावना है। तापमान में भी 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है। रायपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस आस पास रहने की संभावना है। रायपुर में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो की सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा ।वहीं न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री दर्ज किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें