spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डMp Weather Update: एमपी में बारिश बनी आफत, इन जिलों में बाढ़...

Mp Weather Update: एमपी में बारिश बनी आफत, इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात

Mp Weather Update: मध्यप्रदेश में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है, वहीं सोमवार को भी 15 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। दरअसल, प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की वजह से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। जिसकी वजह से पिछले 4 दिन से ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश का दौर चल रहा है।

मौसम विभाग ने दी जानकारी 

वहीं, मौसम विभाग ने मंगलवार को भी श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी समेत 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानकारी देते हुए मौसम विभाग भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि, पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई। नार्थ-ईस्ट राजस्थान के ऊपर और साउथ राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। वहीं, मानसून ट्रफ और नीचे आई है। यह प्रदेश में रायसेन, मंडला होते हुए गुजर रही है। इन सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो रही है। यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा।

ये भी पढ़ें: Begusarai Road accident: ऑटो और कार की जोरदार टक्कर, 5 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम

Mp Weather Update: इन जिलों में तेज बारिश की संभावना

इसके अलावा इस बारे में मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि, मंगलवार को बड़वानी, बावनगजा, खरगोन और झाबुआ में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है, जबकि अलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर में हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है। और धार, मांडू, बैतूल, महेश्वर, मुरैना, श्योपुर कलां, पंढुर्ना और पूर्वी विदिशा में सुबह के समय हल्की गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बता दें, इससे पहले सोमवार को बैतूल में सबसे ज्यादा 42 मिमी यानी, 1.7 इंच पानी गिर गया वहीं, खजुराहो में सवा इंच बारिश हुई। राजधानी भोपाल में कई घंटों तक तेज बारिश हुई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें