नई दिल्लीः पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशन मास्टर के पद पर भर्ती करने की प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसके तहत स्टेशन मास्टर के कुल 38 रिक्त पद भरे जाने हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें से 18 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। जबकि पांच पद एससी वर्ग, तीन एसटी और 12 ओबीसी वर्ग के लिए हैं। यह भर्ती जनरल डिपार्टमेंटल कंपीटिटिव एग्जामिनेशन (जीडीसीई) कोटे के तहत हो रही है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे के कर्मचारी ही आवेदन कर सकते हैं। इस पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2021 है।
ऐसे करें आवेदन
पश्चिम मध्य रेलवे की वेबसाइट https://wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं
अब रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं
GDCE Notification No: 01/2021 लिंक पर क्लिक करें
न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें
अपना एम्प्लाई नंबर और जन्मतिथि भरकर कॉन्टीन्यू पर क्लिक कर दें
वैकेंसी का विवरण
कुल वैकेंसी- 38
अनारक्षित वर्ग- 18
एससी- 5
एसटी- 3
ओबीसी- 12
आयु सीमा
अनारक्षित वर्ग- 18 से 40 वर्ष
ओबसी- 18 से 43 वर्ष
एससी/एसटी- 18 से 45 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी को किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ेंःमुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद को पुण्यतिथि पर किया नमन, ट्वीट कर कही ये बात
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को स्टेशन मास्टर पद पर चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) देना होगा। इसमें पास होने के बाद एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। सीबीटी में प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। यानी निगेटिव मार्किंग होगी। जबकि एप्टीट्यूड टेस्ट में निगेटिव मार्किंग नहीं है।