ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति Featured लोकसभा चुनाव 2024

यूपी में आ रहा INDIA गठबंधन का तूफान, BJP की होगी सबसे बड़ी हार...कन्नौज में राहुल की दहाड़

rahul-akhilesh

UP Loksabha Chunav 2024, कन्नौजः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कन्नौज में इंडिया अलायंस की संयुक्त रैली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में BJP की सबसे बड़ी हार होगी। यहां INDIA गठबंधन का तूफान आ रही है। इस दौरान आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे।

यूपी में आ रहा इंडी गठबंधन तूफान

राहुल गांधी ने कहा, पीएम मोदी और शाह चुनाव के दौरान सबका ध्यान भटकाने का काम करेंगे। लेकिन संविधान बचाने के लिए आपको बीजेपी के खिलाफ वोट करना होगा। यूपी में इंडी गठबंधन की आंधी आने वाली है। यूपी में बीजेपी की सबसे बड़ी हार होने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम मोदी दोबारा पीएम बने तो गांधीजी और अंबेडकर के बनाए संविधान को खत्म करने का काम करेंगे। लेकिन हम कहते हैं कि हम संविधान की किताब को नष्ट करने के लिए किसी को छूने नहीं देंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा गया, सत्येन्द्र जैन को जेल भेजा गया, मनीष सिसौदिया को जेल भेजा गया। अरे, मुझे जिंदगी भर जेल में रखो, वे डरते नहीं हैं।'

ये भी पढ़ेंः-Chardham Yatra 2024 : अक्षय तृतीया पर खुले केदारनाथ धाम के कपाट, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा

आप नेता संजय सिंह भाजपा पर साधा निशाना

आप नेता संजय सिंह ने कहा कि कन्नौज से अखिलेश यादव की बड़ी जीत होने जा रही है। यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है, अगर बीजेपी जीत गई तो संविधान खत्म हो जाएगा। अखिलेश यादव पांच साल तक मुख्यमंत्री रहे। ऐसे में बीजेपी की नफरत देखिए, उनके आवास को गंगा जल से धोकर मुख्यमंत्री का अपमान किया गया है। वहीं, जब अखिलेश जी कन्नौज में मंदिर गए तो वहां भी बीजेपी वालों ने उन्हें गंगा जल से नहलाकर उनका अपमान किया।

कन्नौज में होगा रुका हुआ विकास-अखिलेश

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया गया है, जितने भी बड़े काम कन्नौज में दिख रहे हैं वो समाजवादी सरकार ने किये हैं। हाईवे पर सफर करने वाले लोग जानते हैं कि हाईवे समाजवादियों ने बनवाया था, लेकिन हमने कभी हाईवे को नहीं धुलवाया।

उन्होंने कहा कि हमारी कन्नौज की जनता इस बार न सिर्फ हमें जीत दिलाने जा रही है, बल्कि देश की बड़ी जीतों में कन्नौज का नाम भी शामिल करने जा रही है। मैंने अपना पहला चुनाव भी कन्नौज से ही लड़ा था। हम कन्नौज की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि जो विकास रुका हुआ है, उसकी खुशबू को हम बढ़ाने का काम करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)