प्रदेश उत्तर प्रदेश

Jhansi: धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व, राधारमण सेवा समिति ने किया भजन संध्या का आयोजन

झांसीः राधारमण सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा भजन संध्या का भव्य आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी और विशेष अतिथि राजेंद्र सिंह बुंदेला ‘राजा कटेरा’ ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती उतारी और आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद मंच पर कलाकारों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। भजन संध्या पर भगवान श्रीकृष्ण के भजनों ने भक्तों के मन को मोह लिया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी ने कहा कि समाज सेवा का मतलब यह नहीं कि जात-पात, ऊंच-नीच और भेदभाव किया जाए। सेवा समाज हित में की जाती है और उस स्तर तक की की जाती है। जहां वास्तव में किसी भी व्यक्ति, किसी भी मातृशक्ति को कोई भी समस्या या परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मातृशक्ति के साथ ही क्षेत्रवासियों के हर सुख-दुख में दिन और रात निस्वार्थ भाव से समर्पित रहूंगा। वही कटेरा के राजा राजेंद्र सिंह बुंदेला जिन्होंने अपने कार्यकाल में समाज हित के ही कार्य किये। उन्होंने कहा कि क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की समस्या के समाधान को वह हमेशा तत्पर रहेंगे। समाज के लिए जो एक राजा का दायित्व और कर्तव्य होता है उसका निर्वाहन वह हमेषा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डाँ. संदीप सरावगी को धीरेंद्र प्रताप ने मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह दिनेश प्रजापति ने भेंट किया।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand: भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं में चार लोगों...

राजेंद्र सिंह बुंदेला को महेंद्र कुमार गुप्ता ने मोमेंटो और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और वहीं स्मृति चिन्ह सियाराम यादव ने भेंट किया। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी की भूमिका में श्रीराम गुप्ता, ब्रिज बिहारी गुप्ता, दिनेश सोनी, नीरज गुप्ता, सियाराम यादव रहे। आयोजक कमेटी में संतोष शर्मा, जितेंद्र सिंह गौर,उमेश कुमार गुप्ता,राज सिंह, राम प्रताप सिंह, संदीप प्रताप सिंह, नीरज सिंह गौर, मनीष सिंह गौर, सत्यम सिंह, गौरव गुप्ता, अतुल खरे, पंकज सिंह, हरिशंकर चाऊदा आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन शंभू दयाल दीक्षित, राम प्रताप सिंह जादौन, पंडित महेश कुमार देवरिया और प्रमोद सिंह गौर ने किया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…