Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशमौसमी बीमारियों के कहर से बढ़ रही अस्पतालों में मरीजों की कतारें,...

मौसमी बीमारियों के कहर से बढ़ रही अस्पतालों में मरीजों की कतारें, चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

जयपुरः राजस्थान में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के कहर की वजह से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की कतारें लग रही है। हालत यह है कि अस्पतालों में ओपीडी के साथ-साथ आईपीडी में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। संभाग मुख्यालयों के अस्पतालों पर बढ़ रहे मरीजों के दवाब को कम करने में चिकित्सा विभाग के पसीने छूटने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों की स्थिति को देखते हुए मंगलवार को चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश के सभी चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारियों और विभाग से जुड़े अधिकारियों संग बैठक कर इसे कंट्रोल करने पर चर्चा की।

साथ ही, मंत्री ने अगले आदेशों तक सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। अक्टूबर में अब तक राजस्थान के 33 में से 30 जिलों में 6790 से भी ज्यादा डेंगू के केस मिले हैं। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। हर जिले की ओपीडी में मरीजों की लम्बी लाइनें लग रही हैं। जांच केन्द्रों के साथ-साथ हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इसे देखते हुए चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश के सभी जिलों के सीएमएचओ को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए 3 नवम्बर तक डेंगू मुक्त राजस्थान अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए हर जिले में एक कंट्रोल रूम और रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन करने के लिए कहा है, जो लोग उन पर फोन करके मौसमी बीमारियों संबंधी जानकारी और उनके बचाव के बारे में परामर्श ले सकें।

यह भी पढ़ें-बीजेपी अध्यक्ष ने साधा कांग्रेस पर निशाना, बोले- हमने जो बोला…

मंत्री ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन जगहों पर तेजी से एक्टिव हो जाएं, जहां सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया के केस आ रहे हैं। जिन घर या मोहल्ले में डेंगू का केस मिले उस घर के आसपास 50 घरों में एंटीलार्वा का छिड़काव करें और फॉगिंग करवाएं। मंत्री शर्मा ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), उप जिला अस्पतालों पर आने वाले मरीजों को आउटडोर के साथ-साथ इनडोर उपचार भी देने के निर्देश दिए। इन बीमारियों में काम आने वाली जरूरी दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के लिए कहा। साथ ही, प्रभावी क्षेत्रों में डोर टू डोर सर्वे करवाकर मरीजों की पहचान करने के भी निर्देश दिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें