चंडीगढ़ः Punjab विजिलेंस ब्यूरो ने फाजिल्का जिले के सिटी पुलिस स्टेशन-1 अबोहर में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) कृष्ण लाल और कांस्टेबल राज कुमार को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। इन कर्मियों को फाजिल्का जिले के गांव बाजिदपुर कात्यींवाली निवासी भीम सैन की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
छेड़छाड़ की शिकायत को निपटाने के लिए मांगी रिश्वत
ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि शिकायतकर्ता भीम सैन ने विजिलेंस ब्यूरो पुलिस स्टेशन फिरोजपुर रेंज में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 मार्च 2023 को उक्त एएसआई ने उसके मोबाइल फोन पर फोन किया था कि एक महिला ने उससे (भीम सैन) छेड़छाड़ की शिकायत की है। अगले दिन, शिकायतकर्ता अपने गांव बाजीदपुर कट्यिनवाली निवासी कांस्टेबल राज कुमार के साथ सिटी पुलिस स्टेशन -1 अबोहर गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई ने उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत को निपटाने और समझौता करवाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत की पेशकश की थी। बार-बार अनुरोध करने पर एएसआई 50,000 रुपये लेने को तैयार हो गया और उसी दिन उससे (भीमसैन) 20,000 रुपये ले लिये। इसके बाद उक्त पुलिस कर्मी उस पर रिश्वत की बकाया राशि देने के लिए दबाव बनाने लगा और शिकायतकर्ता ने 26 मार्च 2023 को कांस्टेबल राज कुमार के मोबाइल नंबर पर Google Pay के माध्यम से 15,000 रुपये और दिए। जब शिकायतकर्ता ने एग्रीमेंट की कॉपी मांगी तो उक्त पुलिस कर्मी ने 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
यह भी पढ़ेंः-Gudha statement: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने दी तीखी प्रतिक्रिया, माता सीता को…
टीम ने पहले बिछाया था जाल
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो यूनिट फाजिल्का की टीम ने जाल बिछाया और उक्त एएसआई और कांस्टेबल को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में मौके पर ही काबू कर लिया। इस संबंध में उक्त एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पुलिस स्टेशन विजिलेंस ब्यूरो, फिरोजपुर रेंज में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)