Home प्रदेश CM Hemant Soren ने कहा- BJP आदिवासी मूलवासी को बोलता है घुसपैठिया

CM Hemant Soren ने कहा- BJP आदिवासी मूलवासी को बोलता है घुसपैठिया

hemant-soren-said-bjp-calls-tribal-natives-as-infiltrators

दुमकाः जिले के मसलिया प्रखंड के मसानजोर पंचायत के आश्रम चापुड़िया फुटबॉल मैदान में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने कहा कि भाजपा के लोग आदिवासी और मूलवासी को घुसपैठिया कहते हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों और किसानों के बारे में हमसे ज्यादा कोई नहीं जान सकता। यहां कोई बीमार पड़ जाए, बच्चे का स्कूल में नामांकन कराना हो या बिजली का बिल भरना हो तो यहां के लोगों को कर्ज लेना पड़ता है।

गिनाई सरकार की उपलब्धियां

बिजली बिल समय पर नहीं भरा तो केस हो जाता है, फिर कोर्ट जाना मजबूरी हो जाती है। बच्चों की फीस नहीं भरी तो नाम कट जाता है, असाध्य बीमारी हो जाए तो मरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता। हमारी सरकार ने सभी बिजली बिल माफ कर दिए और ऐसे उपाय किए हैं कि अब महीने का बिल नहीं आएगा। बच्चों की पढ़ाई के लिए सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बनवाया। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की व्यवस्था की है। ताकि गरीबों की स्थिति में सुधार हो सके। गरीबों पर इतना बोझ है कि गरीब अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पा रहा है। इसलिए हमने संकल्प लिया और सभी लंबित बिजली बिल माफ कर दिए।

बीस साल के राज में बीजेपी ने गरीबों के लिए कुछ नहीं कियाः CM Hemant Soren

आज हम झारखंड की जनता को भरोसा दिलाते हैं कि आप 24 घंटे बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन आपके घर का कोई बिजली बिल नहीं आएगा। आपको यह सवाल भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछना चाहिए कि आपने बीस साल तक राज किया, लेकिन आपने इस राज्य के गरीबों के लिए एक भी काम क्यों नहीं किया। ये लोग सीएनटी एसपीटी करते हैं। यहां के आदिवासियों और मूल निवासियों को घुसपैठिया कहते हैं। अजीब स्थिति है। देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री रोटी माटी बेटी की बात करते हैं। लेकिन भाइयों ये वो लोग हैं जो विकास के नाम पर हमें विस्थापित करते हैं। ये वो लोग हैं जिनके राज्य में आदिवासियों और दलितों पर पेशाब किया जाता है। लेकिन कोई सीएम या पीएम एक शब्द भी नहीं बोलते।

यह भी पढ़ेंः-Babulal Marandi बोले- केवल राज्य को लूटने में लगी है हेमंत की सरकार

आज एक आदिवासी मुख्यमंत्री बन गया है, तो ये उनकी आंखों में चुभ रहा है। इन्होंने मुझे झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का काम किया। उन्होंने सोचा था कि वे झुक जाएंगे, लेकिन वे नहीं जानते कि आदिवासी समाज, दलित समाज और मूलवासी उन्हें सबक सिखाएंगे। इसलिए साथियों, 20 नवंबर को चुनाव के दिन सभी लोग तीर-धनुष के निशान पर वोट करें और अपने पसंदीदा विधायक बसंत सोरेन की जीत सुनिश्चित करें। इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य, दुमका विधायक व प्रत्याशी बसंत सोरेन, मसलिया झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव टुडू, निशित बरन गोलदार, मनोज यादव, असित बरन गोलदार, दिनेश दत्ता, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुभाष दास समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version