उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री हाईवे (Gangaotri Highway) पर सोननगर में भूस्खलन में मरने वालों और घायलों की पहचान हो गई है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है और सात लोग घायल हो गए हैं।
इन सभी शवों और घायलों को बचा लिया गया है। इस हाईवे पर 3 गाड़ियां फंसी हुई हैं। नाव पर कुल 30 लोग सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे एयरलिफ्ट कर एम्स, ऋषिकेश ले जाया गया है।
भूस्खलन बंद हुआ हाईवे
घटना सोमवार देर रात की है। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण गंगनानी और सोननगर के बीच मलबा आने से गंगोत्री राजमार्ग पर तीन वाहन फंस गए। इनमें एमपी की टवेरा और हरियाणा की टेम्पू ट्रैवलर गाड़ियों पर भारी मलबा और पत्थर गिरने से मध्य प्रदेश के तीन यात्रियों के साथ हरियाणा के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। भूस्खलन और मलबा आने से गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर राहत और बचाव अभियान चलाया और मंगलवार दोपहर तक सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया।
इस दुर्घटना में वाहन क्रमांक HR-55AN-0029 का चालक रवि बघेल, 50 वर्ष, हरियाणा, श्रीमती पुष्पा चौहान 65 वर्ष, पत्नी मोहन लाल, साकेत-भोपाल, मध्य प्रदेश, अंशुल मंडलोई, 23 वर्ष निवासी हैं। हादसे में मध्य प्रदेश के देवाश निवासी 23 वर्षीय योगेन्द्र सोलंकी की मौत हो गई। जबकि 76 वर्षीय शोभा पत्नी वंशीलाल निवासी इंदौर-मध्य प्रदेश को गंभीर हालत के कारण एम्स, ऋषिकेश रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Punjab: विजिलेंस ने रिश्वत लेते एएसआई और सिपाही को दबोचा, छेड़छाड़ के मामले…
इसके अलावा 13 वर्षीय अमृता पुत्री महेंद्र चौहान निवासी साकेत, भोपाल-मध्यप्रदेश, 14 वर्षीय कुमारी सानिध्य बथालिया पुत्री दीपेश निवासी इंदौर-मध्यप्रदेश और 09 वर्षीय माही चौहान पुत्र महेंद्र चौहान निवासी साकेत, भोपाल-मध्य प्रदेश की। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)