Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर सीएम भगवंत मान...

कुमार विश्वास के घर पहुंची पंजाब पुलिस, ट्वीट कर सीएम भगवंत मान को दी चेतावनी

गाजियाबादः आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता और जाने माने कवि कुमार विश्वास (kumar vishvas) के वसुंधरा स्थित आवास पर बुधवार की सुबह पंजाब पुलिस पहुंची है। हालांकि पुलिस क्यों पहुंची है अभी तक इसको लेकर कोई पता नहीं चल पाया है। यह जानकारी स्वयं कुमार विश्वास ने ट्वीट कर के जरिये दी है। स्वयं कुमार विश्वास (kumar vishvas) ने दी।

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर के पहिये रोके, यथास्थिति बनाये रखने का आदेश

कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ”सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है। एक समय मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए @BhagwantMann को आगाह कर रहा हूं कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा। देश मेरी चेतावनी याद रखे!”

वहीं कुमार विश्वास के आवास पर पुलिस को देख लोग भी हैरत में हैं और चर्चा कर रहे हैं। दरअसल पंजाब में अभी हाल के महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले कवि कुमार विश्वास ने अपने एक बयान में कहा था कि अरविंद केजरीवाल किसी भी तरह से पंजाब के सीएम बनना चाहते थे। यहां तक कि उनका कहना था कि यदि पंजाब का सीएम नहीं बना तो फिर मैं खालिस्तान का सीएम बन जाऊंगा। अपने इस बयान में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कट्टरपंथियों से मिली भगत होने का आरोप लगाया था। इस बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था और अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर रिएक्शन दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें