Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबपुलिस इंस्पेक्टर ने 2 युवतियों को कार से रौंदा, एक की मौत,...

पुलिस इंस्पेक्टर ने 2 युवतियों को कार से रौंदा, एक की मौत, दूसरी गंभीर

चंडीगढ़ः पंजाब में एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर एक पुलिस इंस्पेक्टर ने सड़क के किनारे खड़ी दो युवतियों को अपनी कार से कुचल डाला। इस हादसे में एक लड़की ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। घटना धानेवाली गांव के पास की। बताया जा रहा है कि गाड़ी होशियारपुर नंबर की थी, जिसे पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह चला रहे थे। फिलहाल उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। होशियारपुर निवासी इंस्पेक्टर अमृत पाल हरिके पत्तन में तैनात हैं।

ये भी पढ़ें..क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच, जानें वजह

उधर सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने हाईवे जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह घटना सोमवार को सुबह करीब 7 बजे की है, जब धन्नोवाली गांव की दो लड़कियां पैदल हाईवे पार कर रही थीं। इस बीच तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रुप से घायल है। दोनों लड़कियां जालंधर के एक ऑटो शोरूम में नौकरी करती थीं। वह रोजाना की तरह ऑफिस जाने के लिए घर से निकली थीं।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

उधर घटना के बाद परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ हाईवे जाम कर यातायात रोक दिया जिससे जाम लग गया।यही नहीं जालंधर कैंट पर भी जाम लगा दिया गया,इस दौरान लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जाम में सेना की एंबुलेंस भी फंस गई है। हादसे के विरोध में लोगों का हुजूम हाईवे पर धरने पर बैठ गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें एक सफेद ब्रेजा कार दो लड़कियों को कुचलती हुई दिखाई दे रही है। वाहन को आते देख बच्चियां एक कदम पीछे हटीं, फिर भी कार उनसे टकरा गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें