Monday, June 17, 2024
spot_img
Homeखेलक्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच,...

क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर, रद्द हो सकता है भारत-पाक मैच, जानें वजह

नई दिल्लीः क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टी20 में वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के होने वाले महामुकाबले में खतरा मंडराने लगा है। दरअसल जम्मू-कश्मीर में हाल में ही घटी आतंकी घटनाओं ने लोगों के अंदर पाकिस्तान के प्रति एक बार फिर नाराजगी जाहिर कर दी है। इन घटनाओं के बाद पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर अब टी-20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग भी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें..पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर हुए रिहा, जानें पूरा मामला

इस मामले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर संबंध सही नहीं हो तो इसपर विचार किया जाना चाहिए। जोधपुर में गिरिराज ने कहा कि पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है। इसका अंजाम भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ेगा।

बता दें कि गिरिराज सिंह जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के घर शोक सभा में शामिल होने पहुंचे थे। वहीँ पर उन्होने भारत -पाक मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कांग्रेस पर दोगलापन की राजनीति का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में वाल्मीकि समाज, एससीएसटी के लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है साथ ही साथ महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है और कश्मीर में हिंदुओं को टारगेट करके मारा जा रहा है लेकिन इन मुद्दों पर कांग्रेस कभी कुछ नहीं बोलती लेकिन लखीमपुर में जाकर राजनीति जरूर करती है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा नहीं रद्द होगा मैच

गौरतलब है कि टी 20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत अपने अभियान की शुरुआत ही पाकिस्तान से करेगा। भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगे लेकिन हाल में ही कश्मीर में घटी आंतकी घटनाओं ने इस मैच के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। हालांकि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने साफ किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मैच रद्द नहीं होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें