Featured पंजाब

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, बेखौफ दबंगों ने पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी

चंडीगढ़ः देश में कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ी जा रही है। एक ओर जहां आम लोगों के विरुद्ध हत्या,लूटपाट,रेप जैसे अपराध जोरों पर हैं तो वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं है। उन पर भी आए दिन हमले हो रहें है। ताजा मामला पंजाब के मंडी का है। यहां के गांव माड़ी में झपटमारी के मामले में नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर आरोपित के परिजनों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने पुलिस कर्मियों की वर्दी तक फाड़ दी और सरकारी ड्यूटी में विध्न डाला।

ये भी पढ़ें..चाव से खाइए चावल, इसके सेवन से होते हैं कई फायदे

11 लोगों पर मामला दर्ज

इस हमले में घायल हुए पुलिसकर्मी के बयानों पर थाना मौड़ पुलिस ने आरोपित समेत कुल 11 लोगों पर मामला दर्ज किया है, जिसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। घायल पुलिसकर्मी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वह थाना तलवंडी साबो में होमगार्ड है। थाना तलवंडी साबो पुलिस ने गांव माड़ी के रहने वाले आरोपित सुक्खा सिंह पर झपटमारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। जिसके संबंध में बीती 21 अक्टूबर को तलवंडी साबो की पुलिस टीम आरोपित सुक्खा सिंह के घर पर छापेमारी करने गई थी।

पुलिसकर्मियों की फाड़ी वर्दी

इस दौरान सुक्खा सिंह, उसकी पत्नी, महिला लाभ कौर, शिंदर कौर, राम सिंह बेटा निवासी गांव माड़ी चेता सिंह निवासी गांव शेखुपरा, हरप्रीत कौर निवासी गांव माडी व पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इतना ही हमले में उसकी वर्दी भी फट गई। इसके बाद मामले की जानकारी थाना मौड़ पुलिस को दी गई। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया और आरोपित हरप्रीत कौर, लाभ कौर व शिंदर कौर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि बाकी आरोपित मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)