Featured पंजाब

Punjab Chunav : पंजाब में अब तक 7.5% मतदान, नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी ने डाला वोट

चंडीगढ़ः पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। पहले डेढ़ घंटे के दौरान वोटिंग को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं है। पंजाब में इस बार ज्यादातर प्रत्याशियों के हलके बदले हुए हैं, जिसके चलते आज सुबह पहले उन्होंने वोट किया और फिर अपने हलकों में वोटिंग का जायजा लेने के लिए निकले। दो घंटे में राज्य में 7.5 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। सबसे अधिक आठ प्रतिशत मतदान मुस्लिम बाहुल मलेरकोटला में हुआ है। वहीं, विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी भी मतदान करने पहुंचे हैं। कोई पारवारिक सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचा है तो किसी ने अकेले ही वोट डाली है।

ये भी पढ़ें..UP Elections: फर्रुखाबाद में मतदान केंद्र पर सपा का ‘चुनाव चिन्ह’ गायब, मतदाताओं में आक्रोश

अमृतसर के स्वामी सत्यानंद कालेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में अमृतसर पूर्वी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी डा. नवजोत कौर सिद्धू ने वोट डाला। उन्होंने एयरपोर्ट रोड स्थित मतदान केंद्र में मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि जालंधर कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री परगट सिंह स्वजनों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और वोट डाला। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार ही बनेगी।

30 देरी से शुरु हो मतदान

उधर पंजाब के फाजिल्का तथा जंडियाला गुरु में मशीनों में गड़बड़ी के चलते वोटिंग 30 मिनट देरी से शुरू हुई है। पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने अपना वोट गांव बादल में डाला। खुली जीपों के शौकीन मनप्रीत सिंह बादल परिवार समेत जीप में सवार होकर बादल गांव पहुंचे जहां परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वोट किया।

इसी प्रकार जलालाबाद से चुनाव से चुनाव लड़ अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी परिवार समेत अपने पैतृक गांव में जाकर वोट किया। इसके बाद वह विधानसभा हलका जलालाबाद के लिए रवाना हुए। पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सुबह पहले पठानकोट में वोट डाला। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब तथा भदौड़ हलकों से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्होंने परिवार समेत खरड़ हलके में वोट डाला। वोट डालने से पहले चन्नी ने शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक किया और गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका।

दिग्गजों ने डाला वोट

आम आदमी पर्टी के सीएम फेस भगवंत मान धूरी से चुनाव लड़ रह हैं लेकिन उनका वोट मोहाली में है। मान ने परिवार तथा पार्टी प्रत्याशी कुलवंत सिंह के साथ मोहाली के गुरुद्वारा साचा धन्न साहिब जाकर माथा टेका और फिर मोहाली में वोट डाला। बसपा अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने अपने हलके फगवाड़ा में ही वोट किया। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी पहले एक घंटे के दौरान वोट डाला। पंजाब के कैबिनेट मंत्री विजय इंद्र सिंगला, परगट सिंह समेत कई बडे़ नेता पहले एक घंटे के दौरान अपना-अपना वोट डालकर विधानसभा क्षेत्रों में निकल चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)