Featured पंजाब टॉप न्यूज़ राजनीति

Punjab Budget Session: राज्यपाल के अभिभाषण में 'मेरी सरकार' बोलने पर हंगामा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट

punjab dudget session 2023
punjab-dudget-session-2023 चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा में आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष दल कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के भाषण में शामिल कुछ अंशों पर आपत्ति जताते हुए हंगामा किया। जिसकी वजह से राज्यपाल को अपना अभिभाषण बीच में ही रोकना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया। भाषण खत्म होने पर राज्यपाल ने अपने लहजे में सरकार तथा विपक्ष को कई तरह की नसीहतें दे डाली। दरअसल शुक्रवार को सुबह 10 बजे विधानसभा का बजट सत्र शुरू हुआ। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने बजट अभिभाषण की शुरूआत 'मेरी सरकार' की। इस दौरान राज्यपाल ने सरकार की जमकर उपलब्धियां गिनाईं। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल के मेरी सरकार शब्द इस्तेमाल करने पर कांग्रेस ने हंगामा शुरु कर दिया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने राज्यपाल से कहा कि आप अब मेरी सरकार न कहें। इस बीच सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद राज्यपाल भी अभिभाषण पढ़ते हुए मेरी सरकार की जगह केवल सरकार शब्द का इस्तेमाल करने लगे। ये भी पढ़ें..Transfer: यूपी में तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट वहीं सीएम मान ने राज्यपाल से नियमों का हवाला देते हुए मेरी सरकार शब्द के इस्तेमाल का आग्रह किया, जिसके बाद राज्यपाल ने फिर से मेरी सरकार शब्द का उपयोग शुरू कर दिया। जिससे नाराज कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। इस मुद्दे पर कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों के बीच तलखी का माहौल पैदा हो गया। राज्यपाल ने भाषण बीच में रोककर उन्हें समझाया कि यह केवल सदन में दिया जाने वाला भाषण है। इस तरह के मुद्दों पर सदन में चर्चा नहीं हो सकती। राज्यपाल ने कहा कि भाषण पर चर्चा के दौरान वह सरकार से इस बारे में पूछ सकते हैं। दूसरी तरफ सरकार की तरफ से भी इस मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों ने पर पलटवार किया गया। कांग्रेस सदस्यों को शांत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज के भाषण में उन्होंने मेरी सरकार कहा है। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि उन्होंने सरकार से जो जानकारी मांगी है, वह मिल जाएगी। हंगामे के चलते करीब छह मिनट राज्यपाल का भाषण बाधित हुआ है। हालांकि हंगामे के बावजूद राज्यपाल ने अपना पूरा भाषण पढ़ा। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अपने अभिभाषण में भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर पंजाब सरकार की तारीफ की। राज्यपाल ने कहा कि राज्य से भ्र्ष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार ने एंटी करप्शन एक्शन लाइन नम्बर 95012-00200 शुरू किया। इसके अलावा राज्यपाल ने सदन में पंजाब सरकार द्वारा शुरू की आम आदमी क्लिनिक योजना की सराहना की। वहीं भाषण समाप्त करते हुए उन्होंने सदन में पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सदन के बीच लड़ाई नहीं सकारात्मक बहस होनी चाहिए। राज्यपाल ने अपने राजनीतिक जीवन का उल्लेख सदन में करते हुए कहा कि सदन में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल से सभी को गुरेज करना चाहिए। यहां ऐसी सकारात्मक बहस हो जिससे पूरे प्रदेश में अच्छा संदेश जाए। राज्यपाल ने भाषण खत्म करने से पहले मुख्यमंत्री तथा उनके मंत्रियों से रूबरू होते हुए कहा कि भाषण में भ्रष्टाचार के खात्मे और पारदर्शिता का जिक्र किया गया है। बेहतर होगा अपने सार्वजनिक जीवन में भी पारदर्शिता को बढ़ावा दें। राज्यपाल ने कई उदाहरणें देते हुए कहा कि कुछ भी हिडन न रखा जाए, तभी यह प्रदेश रंगला पंजाब बनेगा। गौरतलब है पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के बीच चल रही तनातनी के बीच बजट सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं। उधर विपक्ष ने भी सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। वहीं मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि अमृतपाल के मुद्दे पर सरकार करीब से नजर रख रही है। कांग्रेस नेताओं के पास और कोई मुद्दा तो है नहीं इसलिए कांग्रेस ने वॉकआउट किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)