विशेष Featured महाराष्ट्र

Pulwama Attack: आज ही के दिन आतंकियों ने दी थी सबसे बड़ी चोट, 12 दिन में भारत ने यूं लिया था शहादत का बदला

pulwama attack
pulwama- attack नई दिल्लीः देश के इतिहास में 14 फरवरी की तारीख तमाम अहम वजह से दर्ज है। 2019 में इसी तारीख को आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से CRPF जवानों की बस को टक्कर मार दी। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। यह हमला कितना घातक था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर के दायरे तक सुनाई दी । इस हमले की खबरें सामने आते ही हर भारतीय की आंख नम हो गई। यह हमला पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। इस काफिल में सीआरपीएफ के लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की यात्रा कर रहे थे। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित इस्लामिक आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। हालांकि भारत ने महज 12 दिनों में ही 'नापाक' पाकिस्तान से बदला ले लिया। भारत ने 26 फरवरी को बालाकोट एयरस्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को ढेर कर दिया था। ये भी पढ़ें..Maha Shivratri: महाशिवरात्रि पर रेलवे ने शिव भक्तों को दिया तोहफा, कम पैसों में करें 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के भीतर बालाकोट में आतंकियों के ठिकानों पर किए सर्जिकल स्ट्राइक जैश के करीब 300 आतंकी मारे गए। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी व्यापारिक रिश्ते खत्म कर दिए। इतना ही नहीं भारत की तरफ से पाकिस्तान से सर्वाधिक तरजीही देश का दर्जा भी वापस ले लिया गया। इससे पाकिस्तान को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा। आज भी पाकिस्तान भीषण आर्थिक संकट से गुजर रहा है। वहीं पुलवामा हमले की चौथी बरसी पर पीएम मोदी ने शहीदों को याद किया। पीएम ने कहा, 'हम अपने वीर सपूतों को याद करते हैं, जिन्हें हमने इस दिन पुलवामा में खो दिया था। हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूल सकते। उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।' बता दें कि हमले के बाद 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि मैं अपने दिल में वही आग महसूस करता हूं, जो आपके अंदर भड़क रही है। उन्होंने कहा था कि "सभी आंसुओं का बदला लिया जाएगा" और सशस्त्र बलों को "दुश्मन के खिलाफ प्रतिशोध की जगह, समय को तय करने की पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है"। जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)