5 बार के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अमित शाह ने फोन कर जाना हाल

35

parkash-singh-badal

नई दिल्लीः शिरोमणि अकाली दल के दिग्गज नेता एवं पंजाब के 5 बार मुख्यमंत्री रह चुके प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal ) की अचानक तबीयत बिगड गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मोहाली के अस्पताल ममें भर्ती कराया गया। पूर्व सीएम बादल को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत जांच कर रही है। पारिवार के सदस्य और उनके करीब अस्पताल पहुंचकर उनसे मुलाकात कर डॉक्टरों से हाल जान रहे है।

गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर जाना हाल

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal ) के बेटे एवं शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से फोन पर बात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। गृह मंत्री अमित शाह ने प्रकाश सिंह बादल के अस्वस्थ होने और सुखबीर सिंह बादल से इस संबंध में बात करने की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर कहा, यह जानकर चिंतित हूं कि दिग्गज नेता प्रकाश सिंह बादल अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर टेलीफोन पर सुखबीर सिंह बादल के साथ चर्चा हुई है। शाह ने प्रकाश सिंह बादल के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए आगे कहा, मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

पूर्व सीएम की लगातार बिगड रही तबीयत

गौरतलब है कि 1927 में पैदा हुए प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके हैं। सूत्रो की मानें तो शुक्रवार सुबह 11 बजे उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद परिवार के लोगों ने मोहाली के अस्पताल में भर्ती कराया। इससे पहले भी प्रकाश सिंह बादल की तबीयत खराब हुई थी। बीते कुछ दिनों से उनकी सेहत लगातार गिरती जा रही है। पिछले साल जून 2022 को सीने में दर्द के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, सितंबर 2022 में उनकी तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें PGI में भर्ती कराया गया था। प्रकाश स‍िंह बादल करीब 95 साल के हो गए हैं ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)