प्रदेश देश Featured फोटो राजनीति

देश भर में कृषि बिल के खिलाफ कहीं तांगा तो कहीं ट्रैक्टर चलाकर हुआ विरोध, देखें तस्वीरें...

kisan bill

 

नई दिल्ली:  देश भर में केंद्र सरकार की ओर से संसद में पारित कृषि विधेयकों का विपक्षी दल और कई किसान संगठन जमकर विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे कई किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है। किसान नेताओं का कहना है कि तीनों विधेयक पास होने के बाद अब न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र बड़े पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा। इसलिए विधेयक वापस लेने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। देखें देश भर में हो रहे प्रदर्शन की तस्वीरें...

शुक्रवार को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के सदस्य

जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने पटना में किसान बिल के खिलाफ भारत बंद के आह्वान के दौरान प्रदर्शन करते हुए।

भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम करते हुए धरना देते हुए।

यूपी के प्रयागराज में किसान बिलों के विरोध के दौरान पुलिस ने सपा पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया

कृषि विधेयकों का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब और हरियाणा में हो रहा है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी अकाली दल खुद इन विधेयकों का विरोध कर रही है। शिअद का कहना है कि ये विधेयक कानून बने तो वह एनडीए गठबंधन से अलग हो जाएगी।

कांग्रेस के अलावा ​वाम दल, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी की ओर से कृषि विधेयकों का सर्वाधिक विरोध हो रहा है

कोलकाता में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सब्जी बेचकर किसान बिल का विरोध प्रदर्शन किया।

राज्यसभा में 20 सितंबर को इन विधेयकों के पास कराए जाने के बाद उपरोक्त पार्टियों के सदस्यों ने आसन पर बैठे उपाध्यक्ष हरिवंश के सामने ही जमकर हंगामा काटा था।

बेंगलुरु में भी पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

नोएडा-दिल्ली सीमा पर संसद में पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों द्वारा बुलाए गए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के सदस्य। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि नये कृषि कानून के खिलाफ 25 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक व्यापक जनान्दोलन चलाया जाएगा।