Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशफाइलों में अटका नो ट्रिपिंग जोन बनाने का प्रस्ताव

फाइलों में अटका नो ट्रिपिंग जोन बनाने का प्रस्ताव

लखनऊः लेसा ट्रांसगोमती के दो खंडों को नो ट्रिपिंग जोन बनाने का प्रस्ताव फिलहाल फाइलों में अटका हुआ है। इन खंडों को नो ट्रिपिंग जोन बनाने के लिए 174 करोड़ के बजट का प्रस्ताव तैयार कराया गया था। इस बजट से गोमती नगर व चिनहट की बिजली व्यवस्था के लिए वैकल्पिक नेटवर्क तैयार किया जाएगा।

मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती की ओर से बीते अक्टूबर माह में इसका प्रस्ताव मध्यांचल एमडी को सौंपा गया था। ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने गोमतीनगर और चिनहट खंड को नो ट्रिपिंग जोन बनाने के निर्देश दिए थे। हालांकि, इस प्रस्ताव को लेकर बजट स्वीकृत नहीं हो पाया है। ऐसे में जल्द प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली, तो आगामी गर्मी में उपभोक्ताओं को बिजली संकट झेलना पड़ सकता है। इसके तहत गोमतीनगर में दो नए बिजली घर बनाने का भी प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि, लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) और बिजली विभाग के बीच इन उपकेंद्रों की जमीन को लेकर पत्राचार सालों से हो रहा है, मगर अभी तक जमीन मुहैया नहीं हो पाई है।

इस सम्बंध में गोमती नगर व चिनहट के अधिशासी अभियंताओं से प्रस्ताव मंगाया गया था। प्रस्ताव के तहत नए ब्रेकर, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मर लगाने समेत बिजली से जुड़े अन्य कार्य होने हैं। गोमती नगर के लिए करीब 143.02 करोड़ का एस्टीमेट और चिनहट खंड के लिए करीब 31.05 करोड़ का एस्टीमेट बनाया गया था। मध्यांचल प्रबंधन की मानें तो बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए यूपीपीसीएल ने डिस्कॉम के 19 जनपदों के लिए 250 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा था।

लगेंगे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर

गोमतीनगर खंड के मंत्री आवास व विश्वास खंड उपकेंद्र पर 10-10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। इसके चलते आगामी गर्मियों में उपकेंद्र ओवरलोड नहीं होंगे और विद्युत आपूर्ति बेहतर होगी, वहीं गोमतीनगर में सभी ट्रांसफार्मर दो अलग-अलग 11 केवी लाइन की आपूर्ति से जुडेंगे। इन ट्रांसफार्मरों पर रिंग मेंस यूनिट (आरएमयू) स्थापित किए जाएंगे। इससे 11 केवी लाइन की आपूर्ति बंद होते ही वैकल्पिक लाइन से आपूर्ति स्वतः शुरू हो जाएगी। सतरिख ट्रांसमिशन सब स्टेशन से मंत्री आवास, विपिन खंड, ग्वारी कलवर्ट व विराज खंड सब स्टेशनों के लिए 33 केवी लाइन बनाया जाना प्रस्तावित है।

डबल सोर्स से होगी विद्युत आपूर्ति

गोमतीनगर विस्तार सेक्टर एक में 11 केवी की छह नई लाइन बनाकर बिजली सप्लाई की जाएगी। सुलभ आवास सेक्टर 6, विस्तार फीडर, पटेलपुरम, बाघामऊ, रामआसरे पुरवा, सुलभ आवास सेक्टर के नाम से नए फीडर बनेंगे। इसके लिए भूमिगत केबल डाला जाएगा। 250 व 400 केवीए ट्रांसफार्मर के लिए डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स बनाए जाएंगे। इनके बनने से मेंटीनेंस के दौरान 11 केवी फीडर बंद नहीं करने पड़ेंगे। बॉक्स से पेटी हटा कर मरम्मत कार्य किए जा सकेंगे। सतरिख ट्रांसमिशन सब स्टेशन से लौलाई व अन्य उपकेंद्रों के लिए 33 केवी लाइन बनाने का प्रस्ताव है।

रिपोर्ट-पंकज पाण्डेय

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें