spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडProperty dealer murder case: 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने सुलझाई...

Property dealer murder case: 24 घंटे के भीतर दून पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Property dealer murder case: दून पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर मंजेश कुमार (42) की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर केस का खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका साथी अर्जुन अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Property dealer murder case: ये है पूरा मामला

दरअसल, 30 नवंबर की सुबह पटेल नगर थाना क्षेत्र के यमुनोत्री विहार फेज-2 चंद्रबनी में किराए के मकान में खेड़ी जिला हरिद्वार निवासी मंजेश कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। शुरुआती जांच में साफ हो गया था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। जांच में पता चला कि मंजेश प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था और आरोपी सचिन और अर्जुन रात में उसके कमरे में रुकते थे।

आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड

पैसों के लालच में रची थी साजिश 29 नवंबर की रात तीनों ने शराब पी और फिर अर्जुन व सचिन ने मिलकर मंजेश की गला दबाकर हत्या कर दी। फरार अर्जुन की तलाश में जुटी पुलिस घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। सर्विलांस व मुखबिरों की मदद से पुलिस ने सचिन कुमार (29) पुत्र स्वर्गीय नरेश कुमार निवासी गैस प्लांट भगवानपुर हरिद्वार के पास को आशारोड़ी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस टीमें अर्जुन की तलाश में जुटी हैं। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ हरिद्वार में हत्या व हत्या के प्रयास के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः-Police को मिली बड़ी सफलता, उदयपुर में पकड़ी अवैध हथियारों की खेप

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया कि पटेलनगर थाना पुलिस व एसओजी टीम की तत्परता व सूझबूझ से यह हत्याकांड सुलझ गया है। फरार आरोपी अर्जुन की तलाश जारी है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें